क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर येदुरप्पा की पहली प्रतिक्रिया- 100 फीसदी विश्वास हम बहुमत साबित करेंगे

Google Oneindia News

बेंगुलरू। कर्नाटक में जारी सियासी संग्राम थमता नहीं दिख रहा है। भले ही कर्नाटक के राज्यपाल ने बीजेपी नेता बीएस येदुरप्पा को कर्नाटक के सीएम पद की शपथ दिला दी हो लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अहम फैसला सुनाया है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया है कि कर्नाटक में शनिवार यानी कल ही शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा। कोर्ट के इस फैसले से साफ हो गया कि कर्नाटक में बीजेपी की येदुरप्पा सरकार को शनिवार को ही अपना बहुमत साबित करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस पैसले के बाद कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा की पहली प्रतिक्रिया आई है। येदुरप्पा ने कहा है कि हमें 100 फीसदी विश्वास है कि हम बहुमत साबित करेंगे।

येदुरप्पा बोले- 100 फीसदी विश्वास हम बहुमत साबित करेंगे

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा सामने आए। उन्होंने बताया कि हमने मुख्य सचिव से बात की है और शनिवार यानी कल ही विधानसभा का सत्र बुलाया है। हमें 100 फीसदी विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत साबित करेंगे। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव बीजेपी को 104 सीटें आई हैं। सदन में बहुमत के लिए बीजेपी को 112 का आंकड़ा चाहिए। ऐसी सूरत में अभी बीजेपी को 8 विधायकों की जरूरत है।

इससे पहले कर्नाटक में चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा किया था। हालांकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस ने चुनाव नतीजों के बाद तुरंत ही जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस को 78 सीटें आई हैं, वहीं जेडीएस के खाते में 38 सीटें हैं। दोनों पार्टियों को मिलाने के बाद आंकड़ा 116 पर पहुंचता है। इसी आंकड़ें के साथ कांग्रेस-जेडीएस ने सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के पास किया। हालांकि राज्यपाल ने बीजेपी को बड़े दल की वजह से सरकार बनाने के लिए बुलाया। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। जहां कोर्ट ने कहा है कि कल ही येदुरप्पा अपना बहुमत साबित करें।

Comments
English summary
We 100 percent confident will prove full majority, Karnataka CM BS Yeddyurappa on Supreme Court order for floor test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X