क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WB Assembly Elections 2021: जानिए राज्यपाल धनखड़ से मिलने के बाद सौरव गांगुली ने क्या कहा?

Google Oneindia News

Sourav Ganguly met West Bengal governor Jagdeep Dhankar: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि 'बंगाल टाइगर' के नाम से विख्यात गांगुली राजनीति में उतर सकते हैं और वो अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर चुनावी जंग लड़ सकते हैं।

Recommended Video

Saurav Ganguly BJP Join करेंगे या नहीं?, अब तोड़ी चुप्पी | Jagdeep Dhankar | वनइंडिया हिंदी
इस मुलाकात को 'शिष्टाचार भेंट' बताया गया

इस मुलाकात को 'शिष्टाचार भेंट' बताया गया

हालांकि राजभवन की ओर से इस मुलाकात को 'शिष्टाचार भेंट' बताया गया है और साथ ही बोला गया है कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर दादा के राजनीति में उतरने की चर्चाएं गर्म हैं। मालूम हो कि गांगुली कल शाम चार बजकर 40 मिनट पर राजभवन पहुंचे थे। उनकी और धनखड़ के बीच यह मुलाकात शाम पांच बजकर 40 मिनट तक चली लेकिन इस मुलाकात के बाद गांगुली ने कल तो मीडिया के किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया था लेकिन आज उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं तो आपको मिलना ही होता है।

यह पढ़ें:सौरव गांगुली बंगाल में BJP से चुनाव लड़ेंगे? TMC सांसद सौगत रॉय के बयान से अटकलें तेजयह पढ़ें:सौरव गांगुली बंगाल में BJP से चुनाव लड़ेंगे? TMC सांसद सौगत रॉय के बयान से अटकलें तेज

सौरव गांगुली होंगे भाजपा का चेहरा?

सौरव गांगुली होंगे भाजपा का चेहरा?

गौरतलब है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली के पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा का चेहरा होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इन कयासबाजियों को खुद तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय के एक इंटरव्यू से हवा मिली है। दरअसल गांगुली के राजनीति में आने पर सौगत रॉय से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि गांगुली बंगाल के लिए ही नहीं बल्के पूरे देश के लिए आईकॉन हैं, उनका टीवी कार्यक्रम भी काफी लोकप्रिय है लेकिन वो राजनीति में चल नहीं पाएंगे।

'उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी, वो गम नहीं जानते'

'उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी, वो गम नहीं जानते'

उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी, वो मजदूरों की समस्या से वाकिफ नहीं हैं, भाजपा का क्या है, उसे तो तिनके का सहारा चाहिए इसलिए वो इस तरह की बातें कर रही हैं। जिसके बाद गांगुली को लेकर चर्चाएं और भी गर्म भी हो गई हैं। हालांकि अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सौरव गांगुली ने अभी तक इन बातों को खारिज ही किया है लेकिन कल की मुलाकात ने एक बार फिर से उनको लेकर बहस छेड़ दी है।

कयासों का दौर जारी, सबकी निगाहें 'दादा' पर

कयासों का दौर जारी, सबकी निगाहें 'दादा' पर

मालूम हो कि बंगाल चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, लेकिन उसे सीएम ममता बनर्जी के मुकाबले एक दमदार चेहरे की जरूरत है। ऐसे में 'दादा' भाजपा के लिए सही चुनाव साबित हो सकते हैं क्योंकि वो बेहद लोकप्रिय हैं। फिलहाल कयासों का दौर जारी है, देखते हैं गांगुली इस बारे में क्या फैसला करते हैं।

यह पढ़ें: बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने बताई TMC छोड़ने की वजह, कहा- वो पार्टी नहीं एक 'कंपनी' है

देखें Video: बंगाल के राज्यपाल धनखड़ से मिले सौरव गांगुली

Comments
English summary
Sourav Ganguly met West Bengal governor Jagdeep Dhanka at the Raj Bhavan in Kolkata on Sunday, triggering speculation whether he was going to be fielded as the BJP's trump card against Chief Minister Mamata Banerjee of the TMC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X