क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद में शपथ के दौरान राहुल गांधी से हुई ये भूल, राजनाथ सिंह ने दिलाई याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। इस दौरान राहुल गांधी के साथ अजीब सा वाकया पेश आया। सांसद के तौर पर शपथ लेन के बाद राहुल गांधी रजिस्टर पर दस्तखत करना भूल गए। शपथ लेने के बाद जब वह अपनी सीट की तरफ जाने लगे तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों द्वारा याद दिलाया।

शपथ लेने के बाद दस्तखत करना भूल गए राहुल गांधी

शपथ लेने के बाद दस्तखत करना भूल गए राहुल गांधी

राहुल गांधी सोमवार को लंच टाइम के बाद संसद पहुंचे थे। उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली। जब वह वापस अपनी सीट को ओर जाने लगे तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मौजूद अन्य अधिकारियों ने उन्हें हस्ताक्षर करने की याद दिलाई। जिसके बाद राहुल गांधी वापस मुड़े और उन्होंने संसद रजिस्टर पर दस्तखत किए। इसके बाद उन्होंने प्रोटम स्पीकर का अभिनंदन किया और अपनी जगह पर वापस लौट गए। राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं।

शपथ के बाद वायनाड को धन्यवाद कहा

शपथ के बाद वायनाड को धन्यवाद कहा

शपथ से कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट भी किया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'लोकसभा के सदस्य के रूप में मेरा लगातार चौथा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है। केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं आज दोपहर शपथ लेकर संसद में अपनी नई पारी की शुरुआत करूंगा। मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और निष्ठा रखूंगा। कांग्रेस अध्यक्ष को उनकी परंपरागत सीट अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी से 55 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा है।

<strong>साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शपथ पर विवाद, अपने नाम में शामिल किया था गुरू का नाम</strong>साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शपथ पर विवाद, अपने नाम में शामिल किया था गुरू का नाम

मोदी ने सदन के नेता होने के कारण सबसे पहले शपथ ली

मोदी ने सदन के नेता होने के कारण सबसे पहले शपथ ली। उन्होंने हिंदी में शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी के बाद पीठासीन अध्यक्षों के पैनल में शामिल कांग्रेस के के. सुरेश, बीजद के बी महताब और भाजपा के ब्रजभूषण शरण सिंह ने शपथ ली। सुरेश और सिंह ने हिंदी और महताब में उड़िया में शपथ ली। इन तीनों सदस्यों के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शपथ ली। पश्चिम बंगाल कोटे से मंत्रियों बाबुल सुप्रियो और देबश्री चौधरी के नाम शपथ के लिए पुकारे जाने के बाद भाजपा सदस्यों ने जयश्री राम के नारे लगाए।

Comments
English summary
Wayanad Congress MP Rahul Gandhi Forgets To Sign After Parliament Oath, reminded by Rajnath Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X