क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: 22 वर्ष पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने कर दी थी BJP और कांग्रेस के लिए यह भविष्‍यवाणी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में धुंआधार प्रदर्शन करते हुए 305 सीटें अपने नाम कर ली हैं। संसद में बीजेपी ने अकेले ही बहुमत हासिल किया तो उसकी अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के पास 350 से ज्यादा सीटें आईं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है मगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस बात की भविष्‍यवाणी 22 वर्ष पहले ही कर दी थी। वाजपेयी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसी वीडियो में उन्‍हें बीजेपी के लिए 300 पार की बात कहते हुए सुना जा सकता है।

'लुट जाएगी कांग्रेस की पूंजी'

वीडियो सन् 1997 का है और उस समय केंद्र की राजनीति काफी उतार-चढ़ाव वाली थी। वाजपेयी की सरकार 13 दिनों का कार्यकाल पूरा कर चुकी थी और वह विपक्ष में थे। इसी दौरान वह टीवी के मशहूर कार्यक्रम 'आप की अदालत' में आए थे। यहां पर एक सवाल के जवाब में वाजपेयी ने पहले कहा, 'अगर वह इसी तरह से बेखबर रहे और यथार्थ का सामना करने को तैयार नहीं हुए तो धीरे-धीरे कांग्रेस की सारी पूंजी लुट जाएगी और वह खाली हाथ रह जाएंगे।' यहीं पर इसी दौरान वाजपेयी ने बीजेपी के लिए 300 के आंकड़े की भी भविष्‍यवाणी की।

एक लाख से ज्‍यादा ने देखा वीडियो

एक लाख से ज्‍यादा ने देखा वीडियो

वाजपेयी ने एक सवाल के जवाब में आगे कहा, 'कोई कमी नहीं रह जाएगी और मुझे तो 300 की संख्‍या दिखाई दे रही है।' वाजपेयी की भविष्‍यवाणी 22 वर्ष बाद सच साबित हुई और बीजेपी के खाते में 305 सीटें आई। इस वीडियो को बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने ट्वीट किया था। इसके अब तक 1 लाख 80 हजार लोग देख चुके हैं। बात अगर कांग्रेस की करें तो उनके खाते में बस 53 सीटें ही हैं और विपक्ष की हालत बहुत कमजोर नजर आ रही है। वीडियो को लोग फेसबुक, ट्विटर और व्‍हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं किदो दशक बाद वाजपेयी ने जो कुछ कहा था वह सच साबित हुआ।

कांग्रेस को दी थी चेतावनी

कांग्रेस को दी थी चेतावनी

इस वीडियो से अलग वाजपेयी का वह बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्‍होंने कांग्रेस का अस्तित्‍व खत्‍म होने से संबधित भविष्‍यवाणी संसद में की थी। सन् 1999 में जब उनकी सरकार एक वोट से गिर गई थी तब उन्‍होंने सदन में कहा था, 'आज आप हमारा मजाक बना रहे हैं, हम पर हंस रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा आगएा जब लोग आप पर हंसेंगे और आपको मजाक उड़ाएंगे।' उस समय जब वाजपेयी ने इस्‍तीफा दिया तो विपक्ष ने मेज थपथपाई थी। आज तक वाजपेयी के उस भाषण को लोग याद करते हैं।

 पहले गैर-कांग्रेसी पीएम

पहले गैर-कांग्रेसी पीएम

वाजपेयी को 'खिचड़ी' दलों की सरकार सफलतापूर्वक चलाने का श्रेय आज तक विशेषज्ञ देते हैं। आजाद भारत में वाजपेयी पहले ऐसे गैर- कांग्रेसी पीएम थे जिन्‍होंने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था। वह पहली बार सन् 1996 में पीएम बने थे लेकिन सिर्फ 13 दिनों के लिए, सन् 1998 में वह दूसरी बार पीएम बने और बस 13 माह के लिए। इसके बाद सन् 1999 में वह फिर से पीएम बने और इस बार उन्‍होंने पांच वर्ष तक शासन किया।

Comments
English summary
Video of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is predicting BJP winning 300 plus seats in Lok Sabha election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X