क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अल्लाह के बंदे..... गाकर ITBP के जवानों ने ट्वीटर पर मचाई धूम, Video वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हम अगर अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण हमारे देश के प्रहरी हैं, जो दिन-रात हमारी सेवा में लगे रहते हैं, उनकी बहादुरी के किस्से तो हम लोग अक्सर सुनते हैं, आज हम आपको उनके एक अलग रूप से रूबरू कराते हैं। दरअसल इन दिनों आईटीबीपी ने जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारे जवान कैलाश खेर का मशहूर गीत गाते दिख रहे हैं।

आईटीबीपी के जवानों ने गाया गाना

इस वीडियो को आईटीबीपी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस दिल छू लेने वाले वीडियो में सभी जवान म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ कैलाश खेर का गाना 'अल्लाह के बंदे', फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का 'रे कबीरा...' गा रहे हैं।

'अल्लाह के बंदे'... गाकर जीता दिल

'अल्लाह के बंदे'... गाकर जीता दिल

जवानों के इस सुरमयी अंदाज को देखकर हर कोई कायल हो गया है, लोगों ने इस वीडियो पर काफी अच्छे कमेंट किए हैं और देश के जवानों को दिल से सलाम किया है।

भारत-तिब्बत सीमा के सैनिक

भारत-तिब्बत सीमा के सैनिक

गौरतलब है कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) भारतीय अर्ध-सैनिक बल है। इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में भारत-तिब्बत सीमा की चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से रक्षा हेतु की गई थी। ये बल इस सीमा पर काराकोरम दर्रा से लिपुलेख दर्रा और भारत-नेपाल-चीन त्रिसंगम तक 2115 कि॰मी॰ की लंबाई पर फैली सीमा की रक्षा करता है। आईटीबीपी के जवानों ने विभिन्न खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोहण में इसने अपनी मिसाल स्थापित की है।

जवानों ने हमेशा किया कमाल

जवानों ने हमेशा किया कमाल

ऐवरेस्ट (5 बार) और कंचनजंघा की चोटियों सहित इस बल ने 165 से भी अधिक विश्वस्तरीय चोटियों पर तिरंगा लहराया है। भारत का सर्वोच्च शिखर नंदा देवी, हिमालय में माउंट कामेत और ईरान और अमेरिका की पर्वत चोटियां भी इस सूची में शामिल है। इस बल के लिए वह बेहद गर्व का क्षण था जब 10 और 12 मई 1992 को एक महिला पुलिस अधिकारी समेत आठ पर्वतारोहिओं ने माउंट एवरेस्ट के ऊपर चढ़ाई कर इतिहास बनाया था।

यह भी पढ़ें: यूपी के कई हिस्सों में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 33 लोगों की मौत यह भी पढ़ें: यूपी के कई हिस्सों में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 33 लोगों की मौत

Comments
English summary
That they are the country's first line of defence along the border with China is an indisputable fact, but that jawans from the Indo Tibetan Border Police (ITBP) can sing like top professionals is an astonishing revelation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X