क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में SDO की लापरवाही पर भड़के गिरिराज सिंह, बीच सड़क जमकर लगाई फटकार

Google Oneindia News

Recommended Video

Giriraj Singh ने बीच सड़क पर SDM को लगाई फटकार । वनइंडिया हिंदी

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह रविवार को बाढ़ प्रभावित बछवाड़ा ब्लॉक के चमथा दियारा इलाके का दौरा कर रहे थे। इस दौरान अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) के खिलाफ भेदभाव की शिकायतें मिलने पर उन्होंने एसडीओ को बीच सड़क पर ही जमकर फटकार लगाई। गिरिराज के दौरे के दौरान ही तेज बारिश होने लगी, लेकिन उन्होंने भींग कर भी इलाके का जायजा लिया और लोगों की समस्या को जाना। इस बीच लोगों ने भी स्थानीय प्रशासन के संबंध में काफी शिकायतें की।

VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में SDO की लापरवाही पर भड़के गिरिराज सिंह, बीच सड़क जमकर लगाई फटकार

लोगों की शिकायत सुनने के बाद जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तेघड़ा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने पहुंचे तो वहां के एसडीएम डॉक्टर निशांत एवं डीएसपी आशीष रंजन भी मौके पर पहुंचे। लेकिन, गिरिराज सिंह को देखकर भी एसडीएम साहब ने अपनी गाड़ी से नीचे उतरना उचित नहीं समझा। यह देखकर गिरिराज सिंह पूरी तरह उखड़ गए और एसडीएम डॉ निशांत पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है और अगर ये काम नहीं हो रहा है तो इससे स्पष्ट है कि बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।

अधिकारियों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचने पर भी गिरिराज सिंह गुस्से में दिखे। गिरिराज सिंह ने कहा, ''अगर हम सरकार से डिमांड न करें तो किससे डिमांड करें। सरकार राज्य की होती है। अगर ये नहीं होगा तो मैं तो कहूंगा कि बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। गिरिराज सिंह ने एसडीओ से कहा, ''आप एक सरकारी मुलाजिम हैं आपकी नजर में सभी जनता सामान्य है। किसी भी सूरत में आप तमाम बाढ़ पीड़ित लोगों को सुविधा मुहैया कराएं। डीएम से बात कीजिए जहां से भी हो व्यवस्था आपको करनी है नहीं तो आप के विरोध में मैं कमिश्नर, मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी से भी बात करूंगा।''

Comments
English summary
Watch Video: Begusarai: Incensed Over ‘Discrimination’ in Flood Relief Actions, Giriraj Singh Lashes Out at Official.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X