क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: बीच सड़क तेज रफ्तार SUV से गिरी 1 साल की बच्‍ची, मां-बाप को पता ही नहीं चला, यूं बची जान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केरल के इदुक्‍की जिले में बीती रविवार की रात एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया। एक तेज रफ्तार एसयूवी से महज 1 साल की मासूम बच्ची सड़क पर गिर गई और इस बात से बेखबर उसके परिजन गाड़ी लेकर आगे बढ़ गएं। गाड़ी से गिरने के बाद बच्ची को चोटें तो जरूर आई हैं लेकिन सुखद ये रहा कि उसे बचा लिया गया है। दरअसल, ये घटना उस वक्त हुई जब एक परिवार अपनी गाड़ी से तमिलनाडु से तीर्थयात्रा कर वापस लौट रहा था। इस दौरान गाड़ी में ये मासूम बच्ची भी थी, जिसे उसके परिजनों ने गाड़ी की पिछली सीट पर सुला दिया था। जब गाड़ी इदुक्की जिले के मुनार इलाके से गुजरी तो उस वक्त अचानक गाड़ी का दरवाजा खुल गया और बच्ची सड़क पर जा गिरी। इस बात से गाड़ी में सवार उसके परिजन बेखबर थे।

VIDEO: बीच सड़क तेज रफ्तार SUV से गिरी 1 साल की बच्‍ची, मां-बाप को पता ही नहीं चला, यूं बची जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ही स्थानीय पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक बच्ची घायल अवस्था में सड़क के किनारे घुटनों के बल चलती हुई देखी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बचा लिया। शुक्र ये रहा कि ये पूरा वाकया घटना स्थल के पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसकी मदद से पुलिस ने इस बात की तस्दीक की कि, ये बच्ची चलती गाड़ी से गिरी है। इस बात की जानकारी पुलिस ने आस पास के थानों को दी। वहीं जब परिजनों ने गाड़ी में बच्ची को नहीं पाया तो उन्होनें इस बात की पूरी जानकारी इदुक्की पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की तत्पर्ता से बच्ची को सही सलामत उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सका।

सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये बच्ची घुटनों के बल चलती हुई सड़क के बीच से किनारे डिवाइडर तक आ रही है। इस मामले में सुखद अंत ये रहा कि बच्ची सड़क पर किसी अन्य गाड़ी की चपेट में नहीं आई और समय रहते ही किसी की नजर इस बच्ची पर पड़ गई। पुलिस ने मामले की तस्दीक के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बच्ची के सिर पर कुछ चोट भी लगी है जो कि शायद गाड़ी से गिरते वक्त लगी होगी। लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल परिजनों पर खड़ा हो रहा है, कि भला वो इस कदर बेपरवाह कैसे हो सकते हैं? ऐसे मामलों में आपको भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

बच्चों के साथ सफर करते वक्त ध्यान रखें ये बातें:

  • कभी भी बच्चों को गाड़ी में अकेला न छोड़ें और उन पर नजर रखें।
  • गाड़ी में चाइल्ड सेफ्टी लॉक को ऑन रखें और ध्यान दें कि बच्चे डोर लॉक से छेड़खानी न करें।
  • यदि बच्चे की उम्र 1 से 3 साल के बीच हो तो कार में 'चाइल्ड सेफ्टी सीट' का प्रयोग करें।
  • सोते हुए छोटे बच्चे के पास रहें और कोशिश करें कि उन्हें गोद में रखें।
  • यदि बच्चा कार के पिछली सीट पर है तो रियर व्यू मिरर से उन पर नजर रखें।
  • बच्चों को विंडो के बाहर देखना अच्छा लगता है ऐसी स्थिति में विंडो को उतना ही खुला रखें ताकि वो अपने शरीर के अंगों को बाहर न निकाल सकें।
  • ड्राइविंग के दौरान बच्चों से बात करते रहें और उनकी गतिविधियों पर पूरी नजर रखें।
Comments
English summary
Watch Video: 1 Year old Baby Crawls On Kerala Road After Falling Off SUV .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X