क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैटेलाइट को मिसाइल ने कैसे मार गिराया, देखिए 'मिशन शक्ति' का वीडियो

Google Oneindia News

Recommended Video

Mission Shakti: DRDO के इस Animated Video में देखें अंतरिक्ष में भारत की ताकत | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के नाम संदेश दिया। जिसमें उन्‍होंने देशवासियों को बताया कि भारत अब अंतरिक्ष में एक महाशक्ति बन गया है। भारत ने अतंरिक्ष में एक लो अर्थ आर्बिट पर उड़ रहे एक सैटेलाइट को एंटी-सैटेलाइट वेपन ए-सैट मिसाइल से मार गिराया है। अब इस उपलब्धि का एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो रक्षा सूत्र के सौजन्य से जारी किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि, कैसे भारत की ए-सैट बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल ने (Low Earth Orbit) सैटेलाइट को मार गिराया गया है। डीआरडीओ की इस सफलता के चलते भारत, अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का ऐसा चौथा देश बन गया जिसके पास इस तरह की तकनीक है।

तीन चरणों में काम करती है बीएमडी मिसाइल

तीन चरणों में काम करती है बीएमडी मिसाइल

भारत ने जिस तकनीक से अपने पुराने सैटेलाइट को मार गिराया है। यह स्पेस डिफेस की एक अहम और एडवांस तकनीक है। भारत ने अपने बलबूते पर एंटी सैटेलाइट मिसाइल तैयार की है। जिसकी मदद से वह अंतरिक्ष में उड़ रहे दुश्मन सैटेलाइट को मार गिरा सकती है। बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल तीन चरणों में काम करती है। रडार की मदद से पहले दुश्मन सैटेलाइट के ट्रैक किया जाता है।

ऐसे बनाती है टारगेट को बनाती है निशाना

ऐसे बनाती है टारगेट को बनाती है निशाना

इसके बाद सैटेलाइट की मूवमेंट को ट्रैक किया जाता है। जिसके बाद कंट्रोल रूम से ट्रैक किए गए टारगेट को नष्ट करने की कमांड जारी की जाती है। कंट्रोल रूस से कमांड मिलते ही बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल अपने टारगेट को भेदने के लिए लॉन्च हो जाती है। अंतरिक्ष में पहंचते ही इसका मिसाइल का इंजन उससे अलग हो जाता है। इसके बाद रडार की मदद से इसे गाइड किया जाता है। दूसरे चरण में मिसाइल पर लगी हीट शील्ड मिसाइल से अलग हो जाती है। इसके बाद मिसाइल टारगेट को निशाना बनाती है और उसे पूरी तरह से नष्ट कर देता है।

<strong>भारत की मिसाइल ने 3 मिनट में 300Km दूर मार गिराया सैटेलाइट: पीएम मोदी</strong>भारत की मिसाइल ने 3 मिनट में 300Km दूर मार गिराया सैटेलाइट: पीएम मोदी

क्या है लो अर्थ ऑर्बिट

धरती से 2000 किलोमीटर की ऊंचाई पर लो अर्थ ऑर्बिट यानी लियो वह ऑर्बिट है जो धरती के आसपास इसकी सतह से 2,000 किलोमीटर के ऊपर रहता है। इतनी ऊंचाई पर कोई भी सैटेलाइट धरती की कक्षा में 84 से 127 मिनट के अंदर पहुंच सकता है। लियो वह सैटेलाइट सिस्‍टम है जिसे टेलीकम्‍यूनिकेशन और इंटरनेट के लिए प्रयोग किया जाता है। इन सैटेलाइट को डाटा कम्‍यूनिकेशन जैसे ई-मेल, वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग और इस तरह के कामों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। लियो, बहुत ज्‍यादा गति से घूमता है और अंतरिक्ष में स्‍थापित नहीं होते हैं।

'मिशन शक्ति' के लिए राहुल ने DRDO को दी बधाई , पीएम मोदी के संबोधन पर कसा तंज'मिशन शक्ति' के लिए राहुल ने DRDO को दी बधाई , पीएम मोदी के संबोधन पर कसा तंज

Comments
English summary
WATCH Simulation of the ASAT BMD interceptor missile Mission Shakti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X