क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: कैसे 26 फरवरी को IAF ने की थी बालाकोट में एयरस्‍ट्राइक, वीडियो जारी कर सेना ने बताई सारी कहानी

Google Oneindia News

Recommended Video

Indian Air Force ने Balakot Air Strike का New Video किया जारी, ऐसे बरसाए बम | वनइंडिया हिदी

नई दिल्‍ली। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की तरफ से 26 फरवरी को पाकिस्‍तान के बालाकोट में हुई एयर स्‍ट्राइक का एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में आईएएफ ने दिखाया है कि मिराज जेट ने पाक के खैबर पख्‍तूनख्‍वा में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों को निशाना बनाया था। आठ अक्‍टूबर को इंडियन एयरफोर्स अपना 87वां वायुसेना दिवस मनाएगी। शुक्रवार को एयरफोर्स डे से पहले हुई एनुअल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आईएएफ चीफ, चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया की तरफ से इस वीडियो को रिलीज किया गया है।

क्‍यों हुई थी बालाकोट एयर स्‍ट्राइक

26 फरवरी की रात आईएएफ के मिराज फाइटर जेट्स करीब 3:30 बजे बालाकोट में दाखिल हुए थे। जेट्स ने मुजफ्फराबाद से 24 किलोमीटर दूर नॉर्थ वेस्‍ट में स्थित बालाकोट में 3:45 से 3:53 बजे तक हमला किया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्‍मद के ट्र‍ेनिंग सेंटर्स पर बम गिराए गए। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक, 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का जवाब थी। जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे पर हुए इस हमले में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था। जैश की तरफ से हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

मिराज के अलावा मिग और सुखोई भी

मिराज के अलावा मिग और सुखोई भी

इस ऑपरेशन में मिराज फाइटर जेट्स ने इजरायल में बनी स्‍पाइक बमों से जैश के अड्डों को निशाना बनाया था। ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30एमकेआई और मिग-21 को भी शामिल किया था। सुखोई और मिग-21 भी ऑपरेशन में थे लेकिन उन्‍होंने एलओसी पार नहीं की थी। इन फाइटर जेट्स को एयरफोर्स ने प्‍लान बी के तहत रेडी रखा था। 21 मिनट के अंदर मिराज ने लेसर गाइडेड बम, मैट्रा मैजिक क्‍लोज कॉम्‍बेट मिसाइल, लाइटनिंग पॉड, नेत्रा एयरबॉर्न वॉर्निंग जेट्स, आईएल 78 एम, हेरॉन ड्रोन की मदद से बालाकोट में हमले किए।

किसे बनाया गया निशाना

किसे बनाया गया निशाना

आईएएफ के हमले में जैश के आतंकी मौलाना अम्‍मार और मौलाना तल्‍हा सैफ को निशाना बनाया गया था। मौलाना अम्‍मार अफगानिस्‍तान और कश्‍मीर में गतिविधियां संचालित कर रहा था। वहीं मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी हमले के चपेट में आया है। इब्रा‍हीम आईसी-814 की हाइजैकिंग में शामिल था। इसके अलावा कश्‍मीर में गतिविधियों के लिए मुखिया बनाए गए आतंकी मुफ्ती अजहर खान कश्‍मीरी के भी हमलों की चपेट में आने की खबरें थीं।

Comments
English summary
WATCH: Promotional Video of Balakot aerial strikes released by Indian Air Force before the annual Air Force Day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X