क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: यूपी की मेजर श्‍वेता पांडे बनीं पीएम मोदी की फ्लैग ऑफिसर, रूस में विक्‍ट्री डे परेड को किया था लीड

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश आज अपना 74वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले पर तिरंगा फहराने के साथ हुई। जहां पीएम मोदी ने बतौर गैर-कांग्रेसी पीएम होकर तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड दर्ज किया तो उनके ही करीब खड़ी इंडियन आर्मी की मेजर श्‍वेता पांडे ने भी इस मौके पर एक इतिहास बनाया। मेजर श्‍वेता पांडे वहीं ऑफिसर हैं जिन्‍होंने हाल ही में रूस के रेड स्‍क्‍वॉयर पर हुई विक्‍ट्री परेड पर पहली बार भारतीय सैन्‍य दल का नेतृत्‍व किया था।

major-shewta-pandey-150

यह भी पढ़ें-बसे ज्‍यादा तिरंगा फहराने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम हैं मोदीयह भी पढ़ें-बसे ज्‍यादा तिरंगा फहराने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम हैं मोदी

मॉस्‍को के रेड स्‍क्‍वॉयर पर भी थीं मेजर पांडे

शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई थी। मंत्रालय ने बताया कि सेना की ईएमई (इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की ऑफिसर मेजर श्‍वेता पांडे बतौर फ्लैग ऑफिसर पीएम मोदी की मदद करेंगी। वह सेना की 505 बेस वर्कशॉप की ऑफिसर हैं। जून में रूस की राजधानी मॉस्‍को के रेड स्‍क्‍वॉयर पर हुई विक्‍ट्री परेड पर मेजर श्‍वेता नजर आई थीं। उस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्‍य अतिथि परेड में शामिल थे। पहले भी महिला ऑफिसर्स को इस तरह के रोल मिले हैं और अब वह गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दलों का नेतृत्‍व करती हुई नजर आई हैं।

लखनऊ की रहने वाली हैं मेजर पांडे

मेजर पांडे उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं। वह साल 2012 में सेना में कमीशंड हुई थीं। चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से उन्‍होंने प्रशिक्षण लिया था। उनके पिता राजरतन पांडे, यूपी सरकार में एडीशनल डायरेक्‍टर फाइनेंस हैं। वहीं उनकी मां अमिता पांडे, संस्‍कृत और हिंदी की प्रोफेसर हैं। मेजर श्‍वेता ने कंप्‍यूटर साइंस में ऑनर्स और प्रथम श्रेणी के साथ बीटेक किया है। कई राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं में वह 75 से ज्‍यादा मेडल्‍स और सर्टिफिकेटे्स जीत चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया तिरंगा फहराते समय 21 तोपों की सलामी दी जाती है और 2233 फील्‍ड बैटरी (सेरेमोनियल) के गनर्स की तरफ से इस काम को पूरा किया जाता है।

Comments
English summary
Major Shweta Pandey assists PM Narendra Modi in unfurling tricolour on 74th Independence Day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X