क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: UNGA में पाकिस्‍तान के पीएम इमरान को भारत के डिप्‍लोमैट का जवाब, अब बस PoK पर चर्चा करना बाकी

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (यूएनजीए) के एतिहासिक 75वें सत्र को संबोधित किया। इस मौके पर उन्‍होंने फिर से कश्‍मीर का राग अलापा। भारत की तरफ से राजनयिक मिजितो विनीतो ने राइट टू रिप्‍लाई का प्रयोग कर इमरान को करारा जवाब दिया। विनीतो इससे पहले इमरान के संबोधन के बीच में ही उठकर चले गए थे। उन्‍हें इस तरह से संबोधन बीच में छोड़कर जाने पर देश में जमकर तालियां मिल रही हैं। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। उन्‍होंने जिस तरह से पाकिस्‍तान को जवाब दिया है, उसके बाद फिर वह सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

Recommended Video

Pakistan के PM Imran Khan के UN में Speech से पहले ही Indian Delegate का वॉकआउट | वनइंडिया हिंदी
mijito-vinito

PoK पर अवैध कब्‍जा छोड़े पाकिस्‍तान

मिजितो विनीतो ने यूएनजीए में इमरान के संबोधन के जवाब में कहा कि पिछले 70 सालों से पाकिस्‍तान के पास एक ही 'महानता' बची है और वह है आतंकवाद। यूएन में भारत के स्‍थायी मिशन पर प्रथम सचिव के तौर पर तैनात विनीतो ने इमरान के भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया और इसे मानने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने इसके साथ ही पाक को स्‍पष्‍ट कर दिया कि भारत के पास अब सिर्फ पीओके की ही चर्चा बची है और पाक को इस पर अवैध कब्‍जा छोड़ना होगा। भारत की ओर से पाकिस्तान को जवाब देते हुए मिजितो विनितो ने कहा, 'पाकिस्तान के नेता ने आज कहा कि ऐसे लोग जो नफरत और हिंसा फैलाने का काम करते हैं, उन्हें गैर-कानूनी घोषित कर देना चाहिए। मगर उन्होंने जब ऐसा कहा तो हमें काफी हैरानी हुई, क्या वह खुद का ही जिक्र कर रहे थे?' उन्‍होंने आगे, 'इस हॉल ने आज एक ऐसे व्यक्ति को (पाकिस्तान के पीएम को) लगातार सुना है जिसके पास खुद की ओर से दिखाने के लिए कुछ नहीं था, जिसके पास कोई ऐसी उपलब्धि नहीं, जिस पर वह बात कर सके, न ही उसके पास दुनिया को देने के लिए कोई सुझाव नहीं है। इसके बदले हमने देखा कि इस महासभा के जरिए झूठ, गलत खबरें, युद्ध की धमकी और द्वेष फैलाने का काम किया गया।'

वही इमरान जिन्‍होंने लादेन को बताया शहीद

उन्होंने पाकिस्तान पर आगे और प्रहार किया और कहा, 'यह वही देश है, जो खूंखार और लिस्टेड आतंकियों को राज्य फंड से पेंशन देता है। जिस नेता को आज हमने सुना, ये वही शख्स है, जिसने जुलाई महीने में अपनी संसद की एक बहस के दौरान आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को शहीद कहा था।' यूएनजीए में इमरान के भाषण की धज्जियां उड़ाते हुए मिजितो विनितो ने कहा, 'जिस नेता ने आज फिर जहर उगला है, ये वही हैं, जिन्होंने साल 2019 में अमेरिका में सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार किया था कि उनके देश में अभी भी 30-40 हजार आतंकवादी मौजूद हैं, जिन्‍हें पाकिस्तान की तरफ से ट्रेनिंग मिली है और अफगानिस्तान और भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में लड़ाई लड़ रहे हैं यानी आतंकवाद फैला रहे हैं।'

Comments
English summary
Indian diplomat slams Pakistan PM Imran Khan at UNGA using Right to Reply.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X