क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: PoK के रास्‍ते घुसपैठ की कोशिशें करती पाकिस्‍तान की बैट टीम, सेना ने ग्रेनेड लॉन्‍चर से दिया जवाब

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan की infiltration की कोशिश को Indian army ने किया नाकाम । वनइंडिया हिंदी

श्रीनगर। इंडियन आर्मी ने पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) की घुसपैठ का एक और प्रयास विफल किया है। सेना ने पहली बार इस घटना की एक वीडियो फुटेज भी रिलीज की है। घटना 12 और 13 सितंबर की है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे भारतीय जवान पाकिस्‍तान की स्‍पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के कमांडो और आतंकियों पर ग्रेनेड लॉन्‍चर्स से हमले कर उन्‍हें एलओसी के पीछे धकेल रहे हैं। पांच अगस्‍त को जब से भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाया है तब से ही लगातार सीमा पर तनाव बना हुआ है। न केवल इंडियन आर्मी की फॉरवर्ड पोस्‍ट्स बल्कि पाकिस्‍तान की सेना लगातार रिहायशी इलाकों पर फायरिंग कर रही। स्‍कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Video: अपने दो सैनिकों के शव लेने सफेद झंडे के साथ आई पाकिस्‍तानी सेनायह भी पढ़ें-Video: अपने दो सैनिकों के शव लेने सफेद झंडे के साथ आई पाकिस्‍तानी सेना

12-13 सितंबर की घटना

सेना सूत्रों की ओर से बताया गया है कि 12 से 13 सितंबर की घटना है। पाकिस्‍तान की बैट टीम ने पीओके के हाजीपीर सेक्‍टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। पाकिस्‍तान इस बार से लगातार इनकार करता आ रहा है कि वह आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए नहीं भेज रहा है लेकिन अगस्‍त माह में ही सेना ने पाक की ऐसी 15 कोशिशों को असफल किया था जिसमें आतंकियों को घुसपैठ की कोशिशें कराई गई थीं। पांच अगस्‍त को जब से भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाया है तब से ही पाकिस्‍तान की तरफ से एलओसी पर स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है।

क्‍या है बैट

क्‍या है बैट

बैट, एलओसी पर पाकिस्‍तान की ओर से तैनात एक टीम है। इसका जिक्र पहली बार साल 2013 में हुआ जब छह जनवरी को पुंछ में इंडियन आर्मी के जवान हेमराज का सिर काट कर पाक आतंकी अपने साथ ले गए। इसके साथ ही बॉर्डर एक्‍शन टीम या बैट टीम भी पहली बार खबरों में आ गई। इसके बाद माछिल में पहले 28 अक्‍टूबर 2016 और फिर 22 नवंबर 2016 को बैट टीम ने दो भारतीय जवानों के सिर कलम कर दिए थे। पिछले वर्ष और इस वर्ष भी सेना की ओर से इस तरह के कई प्रयासों को नाकाम किया गया है।

पाकिस्‍तान की सेना करती है मदद

पाकिस्‍तान की सेना करती है मदद

बैट को पाक सेना की ओर से एलओसी पर मदद मिलती है और हर पल एलओसी पर यह टीम पेट्रोलिंग करती है।बैट दरअसल स्‍पेशल फोर्सेज और पाकिस्‍तान के कुछ उच्‍च स्‍तर पर प्रशिक्षण हासिल किए हुए आतंकी शामिल होते हैं। इन्‍हें एलओसी पर एक से किलोमीटर के दायरे में पेट्रोलिंग के लिए लगाया जाता है। पाकिस्‍तान में एसएसजी यानी स्‍पेशल सर्विस ग्रुप की ओर से बैट को तैयार किया जाता है। इसका पहला का एलओसी छह जनवरी 2013 जैसे काम को अंजाम देना है।

 पहले से रहती है तैयार

पहले से रहती है तैयार

पुंछ या माछिल जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए टीम पहले से तैयारी करके रखती है। इसके साथ ही पाक सेना को इस बात का भरोसा दिलाता है कि वह हर हाल में सफलता हासिल करके रहेगी। पाकिस्‍तान की एक टीम लगातार इस बात का पता लगाती रहती है कि एलओसी पर इंडियन आर्मी की कौन सी यूनिट पेट्रोलिंग कर रही है। इस वजह से एलओसी पर खतरा पहले के मुकाबले और बढ़ गया है। जनवरी 2013 में जब हेमराज का सिर काटा गया तो उस समय इस बात का पता लग गया था कि बैट टीम इसमें शामिल थी क्‍योंकि उनका कवर हट गया था। वर्तमान समय में मीडिया की सक्रियता की वजह से बैट की रेड्स अब कोई सीक्रेट नहीं रह गई हैं। बैट की टीम को जान-बूझकर एलओसी पर तैनात किया गया है।

Comments
English summary
Watch: Indian Army foils Infiltration attempt by Pakistan BAT team along LoC in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X