क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: हाइवे पर गुजर रही थी सेना की टीम, पाकिस्‍तान की तरफ से आया जिंदा बम

Google Oneindia News

श्रीनगर। मंगलवार को सेना के बम निरोधक दस्‍ते जम्‍मू कश्‍मीर के उरी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान के एक मोर्टार को डिफ्यूज किया है। यह मोर्टार शेल उरी सेक्‍टर के नव्‍वा गांव में मिला था। पाकिस्‍तान की तरफ से हाल ही में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हुई फायरिंग के बाद इसे वहां पर देखा गया था। अगर इसमें विस्‍फोट हो जाता तो लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता था।

यह भी पढ़ें-एडल्‍ट वेब सीरीज पर एक आर्मी Wife का एकता कपूर को Open Letterयह भी पढ़ें-एडल्‍ट वेब सीरीज पर एक आर्मी Wife का एकता कपूर को Open Letter

बारामूला-हंदवाड़ा हाइवे पर मिला बम

बारामूला-हंदवाड़ा हाइवे पर मिला बम

सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) को बारामूला-हंदवाड़ा हाइवे पर एक बगीचे में विस्‍फोटक मिला था। इसके बाद सेना ने अपनी बॉम्‍ब डिस्‍पोजल स्‍क्‍वायड (बीडीएस) को यहां पर बुलाया। सेना के बम निरोधक दस्‍ते की तरफ से कई सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं और इन ऑपरेशंस में मोर्टार को खत्‍म किया जा रहा है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से इसका जो वीडियो जारी किया गया है वह अलर्ट करने वाला है। यह मोर्टार ऐसी जगहों पर मिल रहे हैं जहां पर घनी आबादी रहती है और अगर एक में भी ब्‍लास्‍ट हुआ तो कई लोग जख्‍मी हो सकते हैं। ये काफी खतरनाक हैं और इसलिए सेना इन्‍हें स्‍थानीय नागरिकों को बचाने के मकसद से तलाश कर, खत्‍म कर रही है।

पाकिस्‍तान की तरफ से जारी है फायरिंग

पिछले दो दिनों से पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है। भारत की सेना की तरफ से भी इसका बराबर जवाब दिया जा रहा है। कई रिहायशी इलाकों को पाक की तरफ से फायरिंग में निशाना बनाया जा रहा है। पाक की सेना फायरिंग में लंबी दूरी के हथियार जैसे मोर्टार का प्रयोग कर रही है। उसका मकसद इस इलाके में रहने वाले लोगों को डराना है। उरी सेक्‍टर में इन मोर्टार को खत्‍म कर उसे फ्री जोन करने का काम सेना की तरफ से जारी है।

Recommended Video

Pakistan की Mortar वाली साजिश, Indian Army ने ऐसे की नाकाम | वनइंडिया हिंदी
नौ ऑपरेशंस में ढेर 22 आतंकी

नौ ऑपरेशंस में ढेर 22 आतंकी

सेना लगातार घाटी में आतंकी मंसूबों को फेल करने के लिए सक्रिय है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया है कि दो दिनों में सुरक्षाबलों ने जो एंटी-टेरर ऑपरेशंस चलाए हैं उसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के नौ आतंकियों को ढेर किया गया है। उनकी मानें तो मारे गए आतंकियों में तीन टॉप कमांडर लेवल के आतंकी थी। पिछले दो हफ्तों के अंदर नौ बड़े ऑपरेशंस हुए जिनमें 22 आतंकी मारे गए और इनमें से छह टॉप कमांडर थे।

शोपियां में सोमवार को मारे गए 4 आतंकी

शोपियां में सोमवार को मारे गए 4 आतंकी

शोपियां में सोमवार को भी एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था जिसे विक्‍टर फोर्स की तरफ से अंजाम दिया गया था। इस फोर्स के जीओसी मेजर जनरल ए सेनगुप्ता ने बताया शोपियां में सोमवार को तड़के तीन बजे शुरू हुआ एनकाउंटर चार घंटे तक चला था और इसमें चार आतंकी ढेर हुए थे। इन आतंकवादियों को नागरिकों पर ज्यादती करने, गैर-स्थानीय मजदूरों को मारने, पुलिसकर्मियों का अपहरण करने, 2019 में ट्रक चालकों को परेशान करने और घायल करने के लिए जाना जाता था।

Comments
English summary
Watch: India Army destroys Pakistani mortar shells in a controlled explosions in Uri Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X