क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Fani' तूफान में उड़ गई AIIMS हॉस्टल की छत, Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Google Oneindia News

Recommended Video

Cyclone Fani: फानी तूफान में उड़ी AIIMS की छत, देखें Video | वनइंडिया हिंदी

भुवनेश्वर। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे से ओडिशा के समुद्री तटों पर 'फानी' तूफान 245 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया है, इस दौरान समुद्री तट के पास पेड़, झोपड़ी और कच्चे मकान सब कुछ उड़ गए हैं, ओडिशा के पास से लगातार कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जो कि दिल दहलाने के लिए काफी हैं, ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे देखकर आप तूफान की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।

'Fani'तूफान में उड़ गई AIIMS हॉस्टल की छत

इस वीडियो को PIB चीफ शिताशुं कर ने शेयर किया है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज हवाओं के दबाव को एम्स भुवनेश्वर हॉस्टल की छत नहीं झेल सकी और उसके ऊपर लगाया गया शेड उड़ गया।

हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा

आपको बता दें कि 'फानी' ने शुक्रवार को करीब सुबह 9 बजे ओडिशा तट पर दस्तक दी थी, जिस वक्त तूफान ने ओडिशा के तट को छुआ उस समय हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा थी। चक्रवात फानी के कारण ओडिशा में अगले दो दिन रेल और विमान सेवाओं के पूरी तरह से बाधित रहेगा इसलिए कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 220 से अधिक ट्रेनें शनिवार तक रद्द कर दी गई हैं।

यह पढ़ें: Cyclone Fani: जानिए चक्रवात 'फानी' से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करें यह पढ़ें: Cyclone Fani: जानिए चक्रवात 'फानी' से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करें

आज 'फानी' तूफान पश्चिम बंगाल में दस्तक देगा

मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश से खतरा टल चुका है। लेकिन तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी।इसके साथ ही अब तूफान का रुख पश्चिम बंगाल की तरफ है। मौसम विभाग के मुताबिक देर शाम तक 'फानी' तूफान पश्चिम बंगाल में दस्तक देगा और राज्य के तटीय इलाकों में शाम से कल सुबह तक भारी बारिश होगी। इसके साथ ही चार मई को तूफान बांग्लादेश में प्रवेश करेगा और पांच मई तक हालात सामान्य होने के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश में 5 लोगों की मौत

चक्रवात 'फानी' का असर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में भी दिखने लगा है, यूपी के चंदौली जिले में आंधी-पानी से 4 लोगों की मौत और सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है तो वहीं वहीं, उत्तराखंड में भी तेज हवाएं चल रही हैं, मौसम विभाग ने बारिश की भी आशंका जताई है।

भुवनेश्वर एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद

ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को रात साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया, भुवनेश्वर एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद है जबकि कोलकाता एयरपोर्ट शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा, इधर, वायुसेना, थलसेना और NDRF की टीमें अलर्ट पर हैं ।

यह पढ़ें: Cyclone Fani: ओडिशा में तू'फानी' ने ढाया कहर, दहशत में लोग, देखें तबाही की तस्वीरेंयह पढ़ें: Cyclone Fani: ओडिशा में तू'फानी' ने ढाया कहर, दहशत में लोग, देखें तबाही की तस्वीरें

English summary
Press Information Bureau (PIB) chief Sitanshu Kar posted a video of the roof AIIMS undergraduate hostel's roof being blown away the storm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X