क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जब फरिश्ता बनकर आए जवान, मौत के गड्ढे से बाहर निकाला

Google Oneindia News

Recommended Video

Jammu Kashmir: CRPF Jawans की बहादुरी, देखें मौत के गड्डे से Rescue का Video | वनइंडिया हिंदी

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में भारी बारिश के बाद लगातार भूस्‍खलन और बाढ़ का सिलसिला जारी है। यहां पर तेज बारिश ने कई जगहों पर मुश्‍किलें बढ़ा दी हैं। उधमपुर और रामबन जिलों में लगातार पत्‍थर गिर रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में सीआरपीएफ ने राहत और बचाव कार्यों को और तेज कर दिया है। बुधवार सुबह से ही जम्‍मू कश्‍मीर के उधमपुर और रामबन में मौसम की वजह से हालात खराब हैं। भारी बारिश ने यहां के नागरिकों के अलावा अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों की भी दिक्‍कतें बढ़ा दी हैं।

मंगलवार रात से बंद हाइवे

जम्‍मू श्रीनगर हाइवे को मंगलवार रात से बंद कर दिया गया है। यहां पर भूस्‍खलन जारी है और एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। मलबे में दबे व्‍यक्ति को खोजने में सीआरपीएफ के डॉग अजाक्‍सी ने जवानों की मदद की। अजाक्‍सी की मदद से सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन ने एक व्‍यक्ति की जान बचाई। इस व्‍यक्ति को फिलहाल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और इसका इलाज जारी है। घटना जम्‍मू-ज्ञीनगर हाइवे पर 14 7वें माइलस्‍टोन के करीब हुई थी। रामबन जिले के पंथियाल और मोम पासी में लगातार बारिश हो रही है।

हाइवे पूरी तरह से बंद

भूस्‍खलन में एक बच्‍ची को चोट आने की भी खबरें हैं। अधिकारियों की ओर से बताया गया है सावधानी बरतते हुए अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है। उधमपुर जिले में एक आठ साल के बच्‍चे और 13 साल की बच्‍ची भूस्‍खलन में घायल हो गए हैं। जिस व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई है उसका नाम पवन कुमार बताया जा रहा है। जम्‍मू श्रीनगर हाइवे पर स्थित मोड़ पासी नाला पर पत्‍थर गिरने के बाद जम्‍मू श्रीनगर हाइवे पूरी तरह से ब्‍लॉक है और यह रास्‍ता घाटी को पूरे देश से जोड़ता है।

अमरनाथ यात्रा रुकी

अमरनाथ यात्रा रुकी

एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई, 'भारी बारिश की वजह से 270 किलोमीटर लंबे हाइवे को साफ करने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है।' इस अधिकारी के मुताबिक हाइवे बंद रहने की वजह से अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए सस्‍पेंड करना पड़ गया है। राज्‍य के मौसम विभाग के डायरेक्‍टर सोमन लोट्स ने बताया कि उधमपुर जिले में 342 मिलीमीटर बारिश हुई। मंगलवार शाम आठ बजे तक हुई यह बारिश अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अमरनाथ यात्रा के अलावा वैष्‍णो देवी के रास्‍ते पर भी बारिश ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। रियासी जिले में आने वाले कटरा में 292.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।

वैष्‍णो देवी का रास्‍ता भी बंद

वैष्‍णो देवी का रास्‍ता भी बंद

भारी बारिश की वजह से वैष्‍णो देवी जाने वाले नए रास्‍ते को बंद कर दिया गया है। पुलिस ऑफिसर का कहना है कि यह फैसला किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए उठाया गया है। हालांकि पुराने रास्‍ते से यात्रियों को मंदिर तक जाने दिया जा रहा है। जम्‍मू क्षेत्र के लिए गुरुवार तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जनता को आने वाले दिनों में सावधान रहने को कहा है। पिछले 24 घंटे में जम्‍मू में 73.4 मि‍लीमीटर बारिश हो चुकी है। इसकी वजह से तापमान भी गिर गया है और फिलहाल तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस है।

Comments
English summary
Watch: CRPF dog Ajaxi has saved life hundred of people trapped under the debris of landslide in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X