क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: भारत से प्याज का निर्यात रुकने से परेशान हुई बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, अपने कुक को दिया ये बड़ा निर्देश

Google Oneindia News

Recommended Video

India की वजह से इस Country की PM ने Onion खाना छोड़ा, COOK से कहा-अब Use मत करना | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय भारत दौरे पर हैं। चार दिनों के आधिकारिक दौरे पर आईं बांग्‍लादेश की पीएम भारत सरकार के उस फैसले से काफी दुखी हैं जिसमें प्‍याज के निर्यात को बैन कर दिया गया है। शुक्रवार को उन्‍होंने एक कार्यक्रम में अपने इस दर्द का जिक्र किया। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्‍याज की ज्‍यादा से ज्‍यादा उपलब्‍धता सुनिश्चित कराने के लिए भारत सरकार ने इसका निर्यात बैन करने का फैसला किया था।

हमें बता देते तो ठीक रहता

पीएम हसीना, भारत-बांग्‍लादेश के बिजनेस फोरम को संबोधित कर रही थीं। इसी कार्यक्रम में पीएम ने मजाकिया अंदाज में प्‍याज का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि आपने अचानक प्‍याज का निर्यात क्‍यों रोक दिया। इसलिए अब मैंने अपने कुक को बोल दिया है कि वह खाने में प्‍याज का प्रयोग न करे।'सीआईआई और एसोचैम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय उद्योग और वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। हसीना ने आगे कहा, 'इस तरह के फैसलों को लेकर अगर पहले से एक नोटिस दे दिया जाए तो बहुत मदद मिलेगी। अचानक प्‍याज के निर्यात को बैन करने से हमारे लिए काफी मुश्किलें हो गई हैं। आगे से जब कभी भी आप ऐसा फैसला लें तो हमें पहले से उसकी इत्तिला जरूर दें।'

क्‍यों लिया भारत ने यह फैसला

क्‍यों लिया भारत ने यह फैसला

पिछले रविवार भारत सरकार की तरफ से हर तरह के प्‍याज के निर्यात को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया था। यह फैसला सरकार ने इसलिए किया था ताकि बाजार में प्‍याज की उपलब्‍धता बनी रहे। प्‍याज की कीमतों में हुए अचानक इजाफे ने सरकार को यह फैसला लेने के लिए मजबूर कर दिया था। सरकार ने इसके साथ ही प्‍याज के रिेटेल और होलसेलर्स के लिए भी प्‍याज के स्‍टॉक की सीमा तय कर दी है। शेख हसीना ने कार्यक्रम में कहा कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने रिश्तों को अपने वाले समय में एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

कई देशों में महंगा हुआ प्‍याज

कई देशों में महंगा हुआ प्‍याज

भारत की ओर से निर्यात को बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, दुबई, मलेशिया में प्याज के दाम दोगुने हो गए हैं। बांग्लादेश में एक किलो प्याज का भाव 120 टका तक पहुंच गया, जो दिसंबर 2013 के बाद सबसे अधिक है। वहीं श्रीलंका में प्याज की कीमतें एक हफ्ते में 50 फीसदी बढ़कर 280-300 श्रीलंकाई रुपए हो गया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्याज की कीमत 120 टका (100 रुपए) किलो पहुंच गई। यह 15 दिन पहले के मुकाबले दोगुनी है और दिसंबर 2013 के बाद सबसे ज्यादा है।

Comments
English summary
Bangladesh PM Sheikh Hasina has asked her cook not to use onion as India has banned all the export.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X