क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: अब इमरान को आनंद महिंद्रा ने किया ट्रोल, बोले 'थैंक गॉड! यह मेरे हिस्‍ट्री टीचर नहीं थे'

Google Oneindia News

मुंबई। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल कर डाला है। आनंद ने इमरान के सामान्‍य ज्ञान पर सवाल उठाने वाला एक वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है, 'हे प्रभु! अच्‍छा हुआ यह सज्‍जन मेरे इतिहास और भूगोल के टीचर नहीं थे।' आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर उनके व्‍यंग्‍य और कटाक्ष करने वाले ट्वीट के लिए जाना जाता है। आनंद महिंद्रा ने इमरान का मजाक उनके एक पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए उड़ाया है।

अप्रैल का वीडियो किया ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो ट्वीट किया है वह इमरान के अप्रैल में ईरान दौर से जुड़ा है। इमरान ने यहां पर मीडिया को संबोधित करते हुए जर्मनी और जापान का बॉर्डर एक बता डाला था। इमरान ने यह गलती दरअसल एक उदाहरण देते समय की थी। इमरान बता रहे थे कि कैसे दोनों देशों ने वर्ल्‍ड वॉर टू के बाद बॉर्डर के क्षेत्र पर ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज को तैयार किया है जिससे अर्थव्‍यवस्‍था को काफी मदद मिली है। इमरान ने कहा, 'बॉर्डर के क्षेत्र पर जर्मनी और जापान, दोनों की ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज थीं।'

अक्‍सर ट्रोल होते हैं इमरान

अक्‍सर ट्रोल होते हैं इमरान

जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया उसे अप्रैल में भी कई बार शेयर किया गया था और इमरान का जमकर मजाक उड़ाया गया था। इमरान को उस समय उनके ही देश के लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया था। इमरान के ही नागरिकों ने कह डाला था कि उनके देश के प्रधानमंत्री के सामान्‍य ज्ञान का यह स्‍तर देखकर उन्‍हें काफी अफसोस हो रहा है।

फ्रांस की जगह बोल गए जापान

फ्रांस की जगह बोल गए जापान

इमरान दरअसल एक उदाहरण दे रहे थे कि कैसे दोनों देशों ने वर्ल्‍ड वॉर टू के बाद बॉर्डर के क्षेत्र पर ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज को तैयार किया है जिससे अर्थव्‍यवस्‍था को काफी मदद मिली है। इमरान ने कहा, 'बॉर्डर के क्षेत्र पर जर्मनी और जापान, दोनों की ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज थीं।' ऐसा लगता है कि इमरान जापान और फ्रांस में कनफ्यूज हो गए थे। सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के बाद फ्रांस और जर्मनी ने ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज शुरू की थी। दोनों देशों के बीच एलिसी ट्रीटी ऑफ फ्रेंडशिप साइन हुई थी। इस संधि के बाद जर्मनी और फ्रांस के बीच आर्थिक और मिलिट्री सहयोग बढ़ा था।

विपक्ष ने बताया था शर्मनाक गलती

विपक्ष ने बताया था शर्मनाक गलती

इमरान की इस गलती पर अब पाक में विपक्ष ने भी उन्‍हें आड़े हाथों लिया था। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान की इस गलती को शर्मनाक करार दिया था। यह पहला मौका नहीं है जब इमरान को किसी गलती के लिए ट्रोल किया गया हो। इमरान अक्‍सर ही इतिहास से जुड़े तथ्‍यों में गलती करने के लिए मशहूर हैं। उन्‍होंने पिछले वर्ष दिसंबर में अफ्रीका का एक उभरता हुआ देश करार दे दिया था।

Comments
English summary
Industrialist Anand Mahindra made fun of Pakistan PM Imran Khan's knowledge and said Thank God he was not his history teacher.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X