क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पाकिस्‍तान बॉर्डर के करीब अभिनंदन वर्तमान ने फिर से उड़ाया मिग-21, IAF चीफ ने भी दिया साथ

Google Oneindia News

Recommended Video

Wing Commander Abhinandan Varthaman की वापसी, Airforce Chief के साथ उड़ाया MiG-21 |वनइंडिया हिंदी

पठानकोट। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान करीब सात माह के बाद एक बार फिर फाइटर जेट मिग-21 में उड़ान भरी। अभिनंदन के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) चीफ, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी मिग-21 को उड़ाया है। दिलचस्‍प बात है कि अभिनंदन ने पाकिस्‍तान बॉर्डर के करीब ही एक बार फिर से सफलतापूर्वक मिग-21 को उड़ाया है। अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी को मिग-21 बाइसन फाइटर जेट से पाकिस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को ढेर कर दिया था।

बालाकोट के बाद अभिनंदन का एक्‍शन

विंग कमांडर अभिनंदन ने 26 फरवरी यानी बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को जम्‍मू कश्मीर में हुई डॉग फाइट में अपने मिग-21 से पा‍किस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन इस वर्ष भारत और पाकिस्‍तान के बीच सैन्‍य टकराव का चेहरा बनकर उभरे थे।अभिनंदन दुनिया के पहले पायलट बने जिन्‍होंने मिग से एफ 16 को ढेर किया। हालांकि उनका जेट भी क्रैश हो गया था और इसके बाद वह पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे थे। एक मार्च को करीब 60 घंटे तक उन्‍हें कैद में रखने के बाद एक मार्च को पाकिस्‍तान ने उन्‍हें रिहा किया था।

क्‍यों हीरो बन गए थे अभिनंदन

क्‍यों हीरो बन गए थे अभिनंदन

हाल ही में अभिनंदन को सर्वोच्‍च सैन्‍य सम्‍मान वीर चक्र से सम्‍मानित किए जाने का ऐलान किया गया है। मिग-21 जहां 60 के दशक का फाइटर जेट है तो वहीं एफ-16 एक मॉर्डन जेट है। ऐसे में अभिनंदन ने जो किया वह दुनिया में लोगों ने पहली बार देखा था। 27 फरवरी को अभिनंदन पीओके में जा गिरे और एक मार्च को 60 घंटे तक कैद में रखने के बाद पाकिस्‍तान ने उन्‍हें वापस वतन भेजा था। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद अगले दिन पाकिस्‍तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्‍टर तक में दाखिल हो गए थे।

घटना के समय श्रीनगर में थे अभिनंदन

घटना के समय श्रीनगर में थे अभिनंदन

जिस समय घटना हुई थी उस समय वह श्रीनगर स्थित एयरफोर्स की 51वीं स्‍क्‍वाड्रन में पोस्‍टेड थे। कुछ दिनों पहले सुरक्षा कारणों की वजह से उन्‍हें दूसरे बेस पर शिफ्ट कर दिया गया है। बालाकोट एयरस्‍ट्राइक 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का जवाब थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हाल ही में बेंगलुरु स्थित इंस्‍टीट्यूट ऑफ एरोस्‍पेस मेडिसन की तरफ से अभिनंदन को फ्लाइंग के लिए फिट डिक्लेयर किया गया है। एक सीनियर इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की तरफ से बताया गया था कि कुछ पेपरवर्क का काम बचा हुआ है और उसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन फ्लाइंग शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्‍हें एक छोटा रिफ्रेशर कोर्स करना होगा क्‍यों‍कि वह पिछले कुछ माह से फ्लाइंग से दूर हैं। सूत्रों की ओर से बताया गया था कि करीब 15 दिन बाद अभिनंदन फ्लाइंग पर लौट सकते हैं।

Comments
English summary
Wing Commandar Abhinand Varthaman flies MiG 21 again with IAF Chief Air Chief Marshal BS Dhanoa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X