क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: शहीद BSF ऑफिसर की बेटी बोली-आर्मी ऑफिसर बन पापा को दूंगी सच्‍ची श्रद्धांजलि

Google Oneindia News

देहरादून। जम्‍मू कश्‍मीर के बारामूला में दिवाली की शाम पाकिस्‍तान की तरफ से युद्धविराम का उल्‍लंघन किया गया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई गोलीबारी में देहरादून, उत्‍तराखंड के रहने वाले 39 वर्षीय सब-इंस्‍पेक्‍टर (एसआई) राकेश डोभाल शहीद हो गए। सब-इंस्‍पेक्‍टर राकेश डोभाल बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ थे। उनकी 10 साल की बेटी द्वितीया डोभाल ने अपने पिता को अनूठी श्रद्धांजलि दी है। द्वितीया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। द्वितीया ने अब कसम खाई है कि वह भी इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करेंगी।

Dwitya Dobhal.jpg

यह भी पढ़ें-ITBP की यूनिफॉर्म पहनकर सैल्‍यूट करता नामग्‍यालयह भी पढ़ें-ITBP की यूनिफॉर्म पहनकर सैल्‍यूट करता नामग्‍याल

द्वितीया ने लगाए 'वंदे मातरम' के नारे

द्वितीया डोभाल ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, 'मैं देशवासियों से कहना चाहूंगी कि वो हमारे सै‍निकों के बलिदान का सम्‍मान करें। उन सैनिकों के साथ खड़ें हों जो अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर देश की सुरक्षा में लगे हैं।' इसके बाद द्वितीया ने साथ खड़े बीएसएफ जवानों की तरफ इशारा करते हुए 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए। साथ ही द्वितीया ने कसम खाई की वह एक दिन सेना में शामिल होकर अपने पिता को सच्‍ची श्रद्धांजलि देंगी। 39 साल के एसआई डोभाल ने साल 2004 में बीएसएफ को ज्‍वॉइन किया था। वह शुक्रवार को शहीद हो गए थे। जब पूरा देश दिवाली मना रहा था तो एसआई डोभाल देश की रक्षा में प्राण त्‍याग रहे थे। नौगाम सेक्‍टर में हुए युद्धविराम उल्‍ल्‍लंघन में एसआई डोभाल गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए थे और अस्‍पताल ले जाते समय उन्‍होंने दम तोड़ दिया। बीएसएफ की तरफ से जारी बयान में इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई। एसआई डोभाल के घर में द्वितीया के अलावा उनकी पत्‍नी और उनके माता-पिता हैं। पाक की तरफ से बारामूला के नौगाम में पाकिस्‍तान की तरफ से हुई फायरिंग में सेना के चार सैनिक समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी।

Comments
English summary
Watch: 10 year old daughter of BSF sub-inspector Rakesh Dobhal vows to join Indian Army.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X