क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान को चेतावनी के बाद चीन ने की दुनिया से आतंकवाद को लेकर बड़ी अपील

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (एफएटीएफ) की तरफ से पाकिस्‍तान शुक्रवार को कड़े शब्‍दों में आगाह किया गया है कि उसे अपने रवैये में सुधार करना होगा। अब चीन की तरफ से दुनिया के सभी देशों से अपील की गई है कि वे सभी आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को और मजबूत बनाए। चीन के इसके साथ ही आतंकवाद के हर स्‍वरूप की निंदा की है। चीन के भारत में राजदूत सन वाइडोंग की ओर से एफएटीएफ के फैसले पर प्रतिक्रिया दी गई है। एफएटीएफ की तरफ से पड़ोसी देश के लिए फरवरी 2020 तक की डेडलाइन तय कर दी गई है। इतने समय में पाक को संस्‍था की तरफ से तय मानकों पर खरा उतरना होगा।

china

हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ

वाइडोंग ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, 'भारत और चीन हर तरह के आतंकवाद के हर स्‍वरूप के खिलाफ लड़ाई को प्रतिबद्ध हैं। हम हर देश से अपील करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग को और मजबूत करें।' चीन को इस वर्ष एफएटीएफ की कमान मिली है। पाकिस्‍तान हर बार ब्‍लैकलिस्‍ट होने से बचता आया है। लेकिन अगर पाकिस्‍तान ने एफएटीएफ की ओर से सुझाए गए प्रस्‍तावों पर अमल नहीं किया जो फिर उसके लिए परेशानियां बढ़ जाएंगी। एफएटीएफ के अध्‍यक्ष इस समय चीन के जियांगमिन ल्‍यू हैं। ल्‍यू की तरफ से जो बयान दिया गया है उसमें कहा गया है, 'पाकिस्‍तान को तेजी से और ज्‍यादा काम करने की जरूरत है। अगर फरवरी 2020 तक पाकिस्‍तान खास प्रगति नहीं की तो फिर इसे ब्‍लैकलिस्‍ट में डाल दिया जाएगा।' एफएटीएफ की ओर से कहा गया है कि पाकिस्‍तान की आपसी सहमति से होने वाले मूल्‍यांकन में पाकिस्‍तान की परफॉर्मेंस और ज्‍यादा खराब है और इस बात को ध्‍यान में रखते हुए इस बात के चांस बढ़ गए हैं कि पाक अगले कुछ सालों तक ग्रे लिस्‍ट से बाहर नहीं आ सकता है।

पाकिस्‍तान पर बढ़ा ब्‍लैकलिस्टिंग का खतरा

एफएटीएफ ने इस बात को लेकर पाक को वॉर्निग दे डाली है कि अगर उसने इतने समय में आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्‍शन नहीं लिया तो फिर उसे सख्‍त कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। जो बात सबसे दिलचस्‍प है कि इस बार उसे अपने जिगरी दोस्‍त चीन की तरफ से भी वॉर्निंग मिली है। एफएटीएफ की ओर से पाक को साफ तौर पर कह दिया है कि अगली प्‍लानिंग मीटिंग पर उस पर कड़ा एक्‍शन लिया जाएगा।अब फरवरी 2020 में इसके ब्‍लै‍कलिस्‍ट होने की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। एफएटीएफ ने साफ कर दिया है कि पाक को अगली प्‍लानरी तक हर मानक पर खरा उतरना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर एफएटीएफ की तरफ से कड़ा एक्‍शन लिया जाएगा। इसके तहत सभी एफएटीएफ सदस्‍यों से से कहा जा सकता है कि वे वित्‍तीय संस्‍थाओं को निर्देश दें कि पाकिस्‍तान के साथ व्‍यासायिक संबंधों और व्‍यापार पर खास ध्‍यान दें।

Comments
English summary
Warns Pakistan at FATF now China appeals all countries to strengthen fight against terrorism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X