क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंड़ीगढ़ के लिए गुल ने छेड़ी किरण के खिलाफ ट्विटर जंग

|
Google Oneindia News

चंडीगढ़। देश के खूबसूरत शहरों में से एक है चंडीगढ़, जहां इस बार लोकसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। क्योंकि इस बार इस सीट से दो खूबसूरत तारिकाएं चुनाव लड़ने जा रही हैं। एक का नाम है गुल पनाग जिन्हें की आप पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो एक का नाम है किरण खेर जिन्हें की भाजपा ने टिकट दिया है।

बॉलीवुड की गलियारों से निकल कर यह दोनों तारिकाएं इन दिनों चंडीगढ़ की गलियों में घूम रही हैं और लोगों से मिल रही हैं। जहां दोनों सियासी जंग में आमने-सामने हैं वहीं दूसरी ओर दोनों के बीच में ट्विटर जंग छिड़ गयी है।

Did You Know: गुल पनाग की बारात मोटर साईकिल पर आयी थी

अभिनेत्री गुल पनाग ने लोकसभा चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्री किरण खेर के खिलाफ ट्विटर युद्ध छेड़ दिया है। हालांकि, गुल कहती हैं कि उनका इरादा दिग्गज अभिनेत्री का मखौल उड़ाने का नहीं है, क्योंकि उनके दिल में किरण के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। वह तो किरण खेर को अपनी मां समान समझती हैं। जिस पर किरण खेर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सच में 'बहु नहीं बहुमत' का नारा खोखला है?

आपको बता दें कि गुल ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर लिखा था, "संदेह है कि मैं जब 60 साल की होऊंगी तो भागदौड़ करने और अपने लोगों की सेवा करने के लिए मुझमें ऐसी हिम्मत होगी या नहीं। मेरे ख्याल से इसलिए आमतौर पर सेवानिवृत्ति की एक उम्र होती है।"

गुल की इस ट्वीट पर 58 वर्षीया किरण ने यह कहते हुए कटाक्ष किया, "मेरे लिए 60 साल की उम्र में जिंदगी शुरू होती है और यह मुकाबला लड़ने और विजेता के रूप में उभरने के लिए मेरे पास मेरे 101 वर्षीय पिता का आशीर्वाद है।"

जब इस बाबत गुल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह सब बवाल कब, कहां और कैसे शुरू हुआ। मेरा ट्विटर पेज जनता के लिए खुला हुआ है। मेरे मन में किरण खेर के लिए अगाध प्रेम और तारीफ के अलावा कुछ नहीं है।"

गुल ने स्पष्ट किया कि उनकी सेवानिवृत्ति की टिप्पणी का मतलब किरण की क्षमताओं पर अंगुली उठाना नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपनी और मेरे लिए यह चुनाव अभियान क्या मायने रखता है, इसकी बात कर रही थी।"

खैर गुल की जुबां पर तो कुछ और ट्विटर पर कुछ और ही बातें दिख रही हैं फिलहाल दोनों सियासी जंग में भी आमने-सामने हैं देखते हैं कि जीत किसकी होती है?

Did You Know: गुल पनाग की बारात मोटर साईकिल पर आयी थी क्योंकि गुल को बाइक का काफी शौक है। साल 2011 में गुलपनाग ने अपने प्रेमी ऋषि अटारी से शादी की थी जो कि रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी के लिए पहुंचे थे।

बारातीगण भी 20 इनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे थे जिनमें से ज्यादातर मोटरसाइकिलों को महिलाएं चला रही थीं।

Comments
English summary
For Chandigarh, War of tweets breaks out between Bollywood actors Kirron Kher of BJP and Gul Panag of Aam Aadmi Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X