क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वधु चाहिए, जिसे सोशल मीडिया की लत ना हो', वायरल हो रहा है ऐड

'वधु चाहिए, जिसे सोशल मीडिया की लत ना हो', वायरल हो रहा है ऐड

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। वर्तमान समय में हर हाथ में मोबाइल है और बड़ी संख्‍या में लोग सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते हुए। इतना ही नहीं कई लोग तो अपनी हर छोटी बड़ी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। यहां तक कि कई लोगों को सोशल मीडिया की जबरदस्‍त लत लग गई हैं। सोशल मीडिया के लत से संबंधित एक वैवाहिक विज्ञापन सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर ही जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

व्‍यक्ति ने अपनी भावी दुल्‍हन की तलाश में छपवाया है ये विज्ञापन

व्‍यक्ति ने अपनी भावी दुल्‍हन की तलाश में छपवाया है ये विज्ञापन

दरअसल, ये विज्ञापन पश्चिम बंगाल के व्‍यक्ति ने अपनी भावी दुल्‍हन की तलाश के लिए छपवाया है। पश्चिम बंगाल के कामारपुकुर के इस व्यक्ति की ओर से प्रकाशित मेट्रिमोनियल विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शख्स ऐसी दुल्हन की तलाश में है जिसे सोशल मीडिया की लत न हो। उसने अपने इस वैवाहिक विज्ञापन में साफ लिखा है कि ऐसी दुल्हन की तलाश है जिसे "सोशल मीडिया की लत नहीं है"।

 कृपया ध्यान दें, मैच बनाने के मापदंड बदल रहे हैं

कृपया ध्यान दें, मैच बनाने के मापदंड बदल रहे हैं

सोशल मीडिया पर उनका वैवाहिक विज्ञापन वायरल हो गया है क्योंकि यह आदमी ऐसी दुल्हन की तलाश में है जिसे "सोशल मीडिया की लत नहीं है"। समाचार पत्र में प्रकाशित इस विज्ञापन को आईएसएस अधिकारी नितिन सांगवान ने साक्षा किया है और लाल रंग से गोला करते हुए ट्वीटर पर इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "भावी दुल्हन / दूल्हे, कृपया ध्यान दें मैच बनाने के मापदंड बदल रहे हैं। "

पढ़े पूरा दूल्हे ये विज्ञापन ?

बता दें इस दूल्हे की आवश्यकताएं इस प्रकार हैं, "चटर्जी 37 / 5'7" योग व्यवसायी, सुंदर, उच्च न्यायालय में अधिवक्ता और शोधकर्ता। वकील परिवार में माता-पिता हैं।कामरपुकुर में गाँव में अपना घर,कार सब कुछ मौजूद है। इसके बाद लिखा कि है हमारी दहेज की कोई मांग नहीं है दुल्‍हा सुंदर, लम्बी, पतली दुल्हन चाहता है। इसी लाइन में आगे लिखा है कि दुल्हन को सोशल मीडिया की लत नहीं होनी चाहिए। "

यूजर्स ने लिखे ये मजेदार मैसेज

यूजर्स ने लिखे ये मजेदार मैसेज

इस वायरल मैसेज पर लोग लिख रहे हैं कि बनर्जी तब तो हो चुकी तुम्हारी शादी। वहीं एक यूजर ने लिखा फिर तो ऐसी दुल्‍हन केवल देवलोक में ही मिलेगी। एक यूजर ने लिखा फिर तो शादी का चांस मिलाना मुश्किल है। वहीं एक यूजर ने लिखा -ऐसे criteria पर तो शादी होना असंभव लग रही है।

Comments
English summary
'Want a bride who is not addicted to social media', ad is going viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X