क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाजिद खान के निधन के बाद उनका पुराना ट्वीट वायरल, इरफान खान को लेकर लिखी थी ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पिछला एक महीना बॉलीवुड के लिए काफी दुखद रहा है। पहले इरफान खान, फिर ऋषि कपूर और अब गायक वाजिद खान की मौत की खबर ने बॉलीवुड को झकझोर दिया है। बॉलीवुड के मशहूर गायकों में शामिल वाजिद ने 42 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। वो कई दिनों से बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक महीने पहले उन्होंने इरफान खान के निधन पर एक ट्वीट किया था, जो अब वायरल हो रहा है।

इरफान के लिए भावुक ट्वीट

इरफान के लिए भावुक ट्वीट

इरफान के निधन के बाद वाजिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि इस आंख मिचौली के खेल में हमेशा एक ढूंढता ही रहता है और वो नहीं पास आता जो छुप जाता है, इरफान मेरे भाई, अल्लाह आपको इस सफर इमाम की ताजगी आपकी रूह को सुकून मिले। आमीन। अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे और वहां की जिंदगी आसान करे। वाजिद के निधन के बाद ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ और लोग इस पर कमेंट करने लगे। सेमन नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए भावुक अंदाज में लिखा कि भाई किसी ने सोचा नहीं होगा कि ये शब्द एक महीने बाद लोग आपके लिए कहेंगे। लोग कमेंट करके उनको श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।

हाल ही में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले कई दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने 3 महीने पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें किडनी संबंधित दिक्कत फिर से शुरू हो गई थी। रविवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। सलीम वाजिद के करीबी दोस्तों में से एक थे। उन्होंने लिखा कि- 'साजिद-वाजिद की जोड़ी के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं। अल्लाह उनके परिवार को हिम्मत दे।'

लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की मदद को आगे आए सलमान खानलॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की मदद को आगे आए सलमान खान

Recommended Video

Wajid Khan के निधन से Bollywood में शोक की लहर,सोशल मीडिया पर जताया दुख | वनइंडिया हिंदी
बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

वाजिद के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी, वो है वाजिद भाई की हंसी। हमेशा मुस्कुराते रहते थे, लेकिन बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। उनके परिवार और चाहने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। वहीं कुमार विश्वास ने लिखा " बहुत जल्दी चले गए मेरे भाई, आपका निधन हमारे लिए बड़ा नुकसान है"। अदनान सामी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने अपने भाई वाजिद को खो दिया है। मुझे इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। वाजिद एक बहुत अच्छे इंसान थे। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे।

Comments
English summary
Wajid Khan old tweet on irrfan khan viral after his death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X