क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वहां की जिंदगी अल्लाह आसान करे', इरफान के लिए ट्वीट करने वाला दोस्त उसी कब्रिस्तान में हुआ दफ्न

Google Oneindia News

मुंबई: बॉलीवुड के लिए सोमवार की सुबह एक और दुख भरी खबर लेकर सामने आई, जहां संगीतकार वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। कई दिनों से उन्हें किडनी संबंधित दिक्कत थी, जिस वजह से मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है। वहीं सोमवार दोपहर मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। एक महीने पहले इसी कब्रिस्तान में इरफान खान को दफ्न किया गया था।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए कुछ ही लोग

अंतिम यात्रा में शामिल हुए कुछ ही लोग

वाजिद खान के निधन से उनके भाई शाजिद खान को बड़ा सदमा लगा है। सुबह से ही वो रोते हुए नजर आ रहे थे। वहीं मुंबई कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित है, जिस वजह से उनकी अंतिम यात्रा में ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं मिली। ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही श्रद्धांजलि दी। वाजिद के निधन के बाद से ही वर्सोवा कब्रिस्तान के पास भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी, जिस वजह से पुलिस ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

इरफान खान भी यहीं हैं दफ्न

वाजिद खान को उसी वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया गया है, जहां पर एक महीने पहले इरफान खान दफ्न किए गए थे। उस वक्त इरफान को लेकर वाजिद ने एक भावुक पोस्ट लिखी थी, तब किसी को अंदाज भी नहीं था कि एक महीने बाद इरफान खान का दोस्त उनके बगल कब्रिस्तान में दफ्न होगा। इरफान के निधन के बाद वाजिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि इस आंख मिचौली के खेल में हमेशा एक ढूंढता ही रहता है और वो नहीं पास आता जो छुप जाता है, इरफान मेरे भाई, अल्लाह आपको इस सफर इमाम की ताजगी आपकी रूह को सुकून मिले। आमीन। अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे और वहां की जिंदगी आसान करे।

चला गया सलमान का 'पार्टनर' वाजिद खान, जिसके 'दबंग' संगीत का हर कोई था 'दीवाना'चला गया सलमान का 'पार्टनर' वाजिद खान, जिसके 'दबंग' संगीत का हर कोई था 'दीवाना'

कोरोना ने ली जान

कोरोना ने ली जान

आपको बता दें कि तीन महीने पहले उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। हाल ही में उन्हें फिर से किडनी संबंधित समस्या शुरू हो गई थी। जिसके बाद मुंबई के चेंबुर में स्थित एक अस्पताल में वाजिद को भर्ती कराया गया था। एक हफ्ते पहले वो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। डॉक्टर्स के मुताबिक किडनी संबंधित समस्या की वजह से उनकी इम्यूनिटी पावर कम हो गई थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद यही उनके लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ।

बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड अभी इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत के गम से उबर भी नहीं पाया था कि वाजिद खान की मौत ने उसके दर्द को और बढ़ा दिया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है कि वाजिद खान के निधन पर हैरान .. एक उज्ज्वल मुस्कुराती हुई प्रतिभा का निधन .. दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक। तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है कि 'भयानक समाचार, एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की हंसी। उनका हमेशा मुस्कुराते रहना, बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। आप मेरे विचारों और प्रार्थना में हो।' इसके अलावा अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा, वरुण धवन समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।

Comments
English summary
wajid khan funeral in Versova burial ground Where Irfan Khan is alsi buried
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X