क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उन 8 बड़े राज्यों के वोट शेयर देखिए, जहां एंटी-मोदी ब्रिगेड ने खाई बुरी तरह मात

Google Oneindia News

नई दिल्ली- नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुनामी पर सवार होकर बीजेपी (BJP) ने लोकसभा में जो 300 का चमत्कारिक आंकड़ा पार किया है, उनमें दक्षिण के तीन राज्यों को छोड़कर बाकी सभी का बड़ा योगदान है। लेकिन, मोदी इतनी सीटें नहीं जीत पाते, जब कुछ बड़े राज्यों में उनकी पार्टी और उनका एनडीए (NDA) धमाकेदार परफॉर्मेंस नहीं करते। आइए नजर डालते हैं कि सीटों के लिहाज से उन 8 बड़े राज्यों ने मोदी के नाम पर कैसे दिल खोलकर वोटिंग की है।

उत्तर प्रदेश में लगभग 50 फीसदी वोट मिले

उत्तर प्रदेश में लगभग 50 फीसदी वोट मिले

उत्तर प्रदेश (UP) में महागठबंधन के बावजूद बीजेपी (BJP) का प्रदर्शन ठीक रहा है, तो उसके पीछे वजह ये है कि उसे यहां मोदी के नाम पर लगभग 50 फीसदी वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर बसपा (BSP) है जिसे 19.26% मिले हैं। बीएसपी (BSP) के बाद समाजवादी पार्टी (SP) को 17.96%, कांग्रेस को 6.31% और सपा-बसपा की सहयोगी आरएलडी (RLD) को 1.67% वोट मिले हैं। यूपी में बीजेपी को 62, उसकी सहयोगी अपना दल को 2, बीएसपी को 10, सपा को 5 और कांग्रेस को 1 सीट मिली है।

महाराष्ट्र में NDA को लगभग 51 फीसदी वोट

महाराष्ट्र में NDA को लगभग 51 फीसदी वोट

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी को 27.59%, उसकी सहयोगी शिवसेना (Sivsena) को 23.29%, कांग्रेस (Congress) को 16.27% और उसकी सहयोगी एनसीपी (NCP) को 15.52% वोट मिले हैं। अगर सीटों की बात करें तो यहां बीजेपी को 23, शिवसेना को 18, कांग्रेस(Congress) को 1, एनसीपी(NCP) को 4 और 1-1 सीट एआईएमआईएम (AIMIM) और निर्दलीय के खाते में गए हैं।

बिहार में NDA को 53 फीसदी से ज्याद वोट

बिहार में NDA को 53 फीसदी से ज्याद वोट

बिहार (Bihar) में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीतने में कामयाबी पाई है, तो उसकी वजह ये है कि उसे यहां 53.25% वोट मिले हैं। इसमें बीजेपी को 23.58%, जेडीयू (JDU) को 21.81%, एलजेपी (LJP) को 7.86%, कांग्रेस को 7.70% और इसकी सहयोगी आरजेडी (RJD) को 15.36% वोट मिले हैं। यहां बीजेपी को 17, जेडीयू को 16, एलजेपी के 6 और कांग्रेस को 1 सीट मिली है और बगैर लालू यादव के आरजेडी एक भी सीट ले पाने में नाकाम रही है।

इसे भी पढ़ें- राहुल की अगुवाई वाली कांग्रेस को इन 18 राज्यों में नहीं मिली एक भी सीटइसे भी पढ़ें- राहुल की अगुवाई वाली कांग्रेस को इन 18 राज्यों में नहीं मिली एक भी सीट

राजस्थान में भाजपा को 58 फीसदी से ज्यादा वोट

राजस्थान में भाजपा को 58 फीसदी से ज्यादा वोट

राजस्थान (Rajsthan) की सभी 25 सीटें जीतने में इसबार बीजेपी और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कामयाब हो गई है। यहां पार्टी को 58.47%, कांग्रेस को 34.24% और बीएसपी को 1.07% वोट मिले हैं। इनमें 24 सीटें बीजेपी अपने सिंबल पर और 1 सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सिंबल पर जीती है।

मध्य प्रदेश में भी बीजेपी का 58 फीसदी वोट पर कब्जा

मध्य प्रदेश में भी बीजेपी का 58 फीसदी वोट पर कब्जा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 में से 28 सीटें बीजेपी जीत गई है। अगर वोट शेयर की बात करें तो यहां पार्टी को 58.00%, कांग्रेस को 34.50% और बीएसपी को 2.38% वोट मिले हैं। यहां की सिर्फ छिंदवाड़ा की सीट ऐसी रही, जहां कांग्रेस के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ जीत सके। यह सीट उनके पिता की परंपरागत सीट है और वे यहां जबसे लड़ना शुरू किए हैं, जीतते ही रहे हैं।

गुजरात ने फिर दिखाया मोदी के लिए दम

गुजरात ने फिर दिखाया मोदी के लिए दम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात (Gujarat) से आते हैं, यह वहां का चुनाव परिणाम भी बताता है। राज्य में बीजेपी को इसबार 62.21% वोट मिले हैं, जबकि विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 100 के अंदर रोकने वाली काग्रेंस महज 32.11% वोटों पर ही ठहर गई। गुजरात की सभी 26 सीटें पिछली बार की तरह बीजेपी ने जीती है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा वोट

छत्तीसगढ़ में भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा वोट

छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में बीजेपी को 50.70%, कांग्रेस को 40.91% और बीएसपी को 2.30% वोट मिले हैं। राज्य में 11 सीटों में से 9 बीजेपी ने और 2 कांग्रेस ने जीती है। यह हाल तब है, जब बीते दिसंबर में ही कांग्रेस ने वहां भारी बहुमत से सत्ता पर कब्जा किया था और विधानसभा में बीजेपी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी को जबर्दस्त टक्कर

पश्चिम बंगाल में टीएमसी को जबर्दस्त टक्कर

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इसबार टीएमसी (TMC) को 43.28%, बीजेपी को 40.25%, कांग्रेस को 5.61%, सीपीएम (CPM)- 6.28% और सीपीआई (CPI) को महज 0.40% वोट मिले हैं। अगर सीटों की बात करें तो यहां की 42 में से 22 सीटें टीएमसी को, 18 बीजेपी को और 2 कांग्रेस को मिली हैं।

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले बंपर 22 करोड़ वोटइसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले बंपर 22 करोड़ वोट

Comments
English summary
votes Share of 8 big states, where anti-Modi brigade performed badly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X