क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपा-बसपा गठबंधन के बाद यूपी में 'असली महागठबंधन' की तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी ने 38-38 सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 76 पर सपा-बसपा काबिज हो गई हैं, दो सीटें आरएलडी और दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गईं। सिर्फ दो सीटों के ऑफर से नाराज कांग्रेस ने सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आरएलडी भी दो सीटें मिलने से नाराज है। इधर सपा-बसपा के साथ आते ही शिवपाल सिंह यादव ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस की ओर हाथ बढ़ा दिया। उधर, एनडीए में शामिल अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल और ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव समाज पार्टी भी लगातार धमकी दे रहे हैं। कुल मिलाकर यूपी में महागठबंधन की जो बात चल रही थी, वह तो सपा-बसपा गठबंधन में बदलकर रह गई। तो महागठबंधन कहां बना? क्‍योंकि दो दलों के गठबंधन को महागठबंधन तो नहीं कहा जा सकता है। भले ही सपा-बसपा महागठबंधन न बना सका हो, लेकिन महागठबंधन की खिचड़ी अब पकनी शुरू हो गई हैं।

वोट कटवा दलों का महागठबंधन तय करेगा 2019 का परिणाम

वोट कटवा दलों का महागठबंधन तय करेगा 2019 का परिणाम

यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव की जंग अब सपा-बसपा बनाम बीजेपी से तय होगी। अखिलेश यादव, मायावती और अमित शाह यही मानकर चल रहे हैं, लेकिन असल में निर्णायक साबित होगा 'असली महागठबंधन', मतलब कांग्रेस के नेतृत्‍व में वोट कटवा पार्टियों का समूह, असली महागठबंधन। इसमें शक नहीं कि 2019 में मुकाबला 2014 की तरह एकतरफा नहीं होगा, मुकाबला कड़ा होगा और जीत किसके पाले में जाएगी, यह इस बात से तय होगा कि वोट कटवा दलों का प्रदर्शन कैसा रहा। अब सवाल यह है कि इस असली महागठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल होंगी?

ये है छोटे-छोटे दलों का असली महागठबंधन

ये है छोटे-छोटे दलों का असली महागठबंधन

शिवपाल यादव ने कांग्रेस को साथ आने का न्‍योता दे दिया है। अपना दल और सुहेलदेव समाज पार्टी भी एनडीए के बाहर विकल्‍प तलाश रहे हैं। तापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी जनसत्‍ता पार्टी बना चुके हैं। आरएलडी भी कांग्रेस के संपर्क में है। पीस पार्टी भी कांग्रेस के संपर्क में है। ये सभी दल मिलकर यूपी में 'असली महागठबंधन' बना सकते हैं। कांग्रेस भले ही यूपी चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुकी है, लेकिन वह भी जानती है कि यूपी में अकेले उसके हाथ सफलता लगना मुश्किल है। ऐसे में छोटे-छोटे दलों का महागठबंधन कर वह भले ही खुद बहुत ज्‍यादा सीटें न जीत पाए, लेकिन बीजेपी का काम पूरी तरह खराब कर सकती है।

ये आंकड़े बताते हैं वोट कटवा दलों का महागठबंधन कैसे करेगा बीजेपी को परेशान

ये आंकड़े बताते हैं वोट कटवा दलों का महागठबंधन कैसे करेगा बीजेपी को परेशान

-गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्‍मीदवार 21881 वोटों हारा। इस चुनाव में कांग्रेस उम्‍मीदवार
डॉक्‍टर सुरहीता करीम ने 18,858 वोट काटे।
-फूलपुर उपचुनाव में सपा के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने ने बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59 हजार 460 वोटों से हराया। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्र ने 19ए 353 वोट काटे और रही-सही कसर निर्दलीय उम्‍मीदवार अतीक अहमद ने पूरी कर दी, जिन्‍हें 48 हजार से थोड़े ज्‍यादा वोट प्राप्‍त हुए। कांग्रेस प्रत्‍याशी और अतीक अहमद के वोटों को जोड़ दें तो आकंड़ा सपा प्रत्‍याशी की जीत के अंतर से ज्‍यादा हो जाता है।

Comments
English summary
vote katwa mahagathbandhan in making in uttar pradesh for 22019 lok sabha election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X