क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप जानते हैं फोन पर सुनाई देने वाली कोरोना कॉलरट्यून के पीछे किसकी है आवाज?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है। भारत में 2 लाख से अधिक कोरोना सक्रमित मरीजों के साथ दुनिया में छठे नंबर पर पहुंच गया है। सरकार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। इसी जागरुकता अभियान का एक हिस्सा फोन की वह कॉलरट्यून है जो आपको किसी का नंबर डायल करने पर सुनाई देती है। ये आवाज आपको कोरोना संक्रमण रोकने के उपाय बताती है। भले ही आप इस आवाज से बोर हो गए हो लेकिन इस आवाज ने करोड़ों लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये आवाज किसकी है? तो बता दें कि कॉलरट्यून पर सुनाई देने वाली ये आवाज जसलीन भल्ला की है। जसलीन एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं।

जसलीन जानी-मानी वॉयस ओवर कलाकार हैं

जसलीन जानी-मानी वॉयस ओवर कलाकार हैं

जसलीन जानी-मानी वॉयस ओवर कलाकार हैं और अगर आप टीवी तथा रेडियो पर आने वाले विज्ञापनों को ध्यान से सुनेंगे तो पता चलेगा कि इस आवाज को आप पहले भी कई बार सुन चुके हैं। जसलीन कोरोना की इस कॉलरट्यून के कई वर्जन रिकॉर्ड कर चुकी हैं। ये कई अन्य भाषाओं में भी है। एक न्यूज चैलन को दिए इंटरव्यू में जसलीन ने बताया कि, वॉयस ओवर कलाकार बनने से पहले वे चैनल में स्पोर्ट जनर्लिस्ट थीं।

उन्हें खुद पता नहीं था उनकी आवाज कॉलरट्यून बनने वाली है

उन्हें खुद पता नहीं था उनकी आवाज कॉलरट्यून बनने वाली है

उसके बाद वे वॉयस ओवर इंडस्ट्री में आ गई। उन्हें ये काम करते हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं। इससे पहले डोकोमो, हॉर्लिक्स और स्लाइस मैंगो ड्रिंक के विज्ञापन में अपनी आवाज दे चुकी हैं। मजेदार बात यह है कि, जसलीन ने जब यह मैसेज रिकॉर्ड किया तो उन्हें पता नहीं था कि इसका इस्तेमाल पूरे देश के फोन में बजने वाली रिंग की जगह होने वाला है। जब यह आवाज सभी नंबरों की कॉलरट्यून पर सेट कर दी गई तो उनके जानने वालों ने उन्हें बताया कि, उनकी आवाज फोन कनेक्ट होने से पहले बजने वाली कॉलरट्यून की जगह सुनाई देती है।

कई बार लोग आवाज का मांगते हैं प्रूफ

कई बार लोग आवाज का मांगते हैं प्रूफ

जसलीन बताती हैं कि, जब मैं किसी को फोन करती हूं तो मुझे मेरी आवाज सुनाई देती हैं। जिसे सुनना थोड़ा फनी होता है। जसलीन ने बताया कि कई बार जब उनके जानने वाले लोग मिलते हैं तो वे कहते है कि ये आवाज तुम्हारी नहीं है तो फिर मुझे प्रूफ के लिए उन्हें बोल कर सुनाना पड़ता है। ये है वह मैसेज जिसे हम लगभग हर रोज सुनते हैं... 'कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें.....................

प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, बताई ये अहम बातेंप्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, बताई ये अहम बातें

फोटो साभार: फेसबुक

Comments
English summary
voice over artist Jasleen Bhalla gives voice to Corona Caller tune Know about her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X