क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब सना के बयानों से ही उलझी विवेक मर्डर केस की गुत्थी, इन बातों पर फंसा पेंच

विवेक तिवारी मर्डर केस में एकमात्र चश्मदीद गवाह सना खान के बयानों को लेकर अब इस मामले की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Lucknow Vivek Case की उस रात की कहानी का Eye Witness Sana ने किया पर्दाफाश | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। विवेक तिवारी मर्डर केस में एकमात्र चश्मदीद गवाह सना खान के बयानों को लेकर अब इस मामले की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है। दरअसल, मंगलवार को मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी ने घटनास्थल पर जाकर पूरी वारदात का नाट्य रूपांतरण किया। इस दौरान विवेक की पत्नी कल्पना और उनकी पूर्व सहकर्मी जो घटना के वक्त कार में मौजूद थी, सना खान को भी घटनास्थल पर ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक सना ने घटना के नाट्य रूपांतरण के दौरान जो बयान दिए, उनमें कुछ विरोधाभास पाया गया।

आखिर कितने फीट की दूरी से मारी गोली?

आखिर कितने फीट की दूरी से मारी गोली?

एसआईटी के अफसरों ने मौका-ए-वारदात पर जब सना से यह पूछा कि सिपाही ने गोली कहां से चलाई थी तो उसने बताया कि कांस्टेबल ने गाड़ी से करीब 9-10 फीट की दूरी से विवेक के ऊपर गोली चलाई। जबकि इससे पहले सना ने बताया था कि आरोपी सिपाही ने विंड स्क्रीन से सटाकर गोली मारी। अब अगर सना के ताजा बयान को सही मानें तो गोली लगने की दूरी करीब 17 फीट हो जाती है क्योंकि जिस गाड़ी में विवेक थे, उसके बोनट की लंबाई करीब 4 फुट और विंड स्क्रीन से विवेक की दूरी भी करीब 4 फीट बैठती है। जबकि, दूसरी तरफ विवेक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसे करीब 8-9 फीट की दूरी से गोली लगी।

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी मर्डर केस में 'गुमनाम टीचर' के बयान से आया नया मोड़ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी मर्डर केस में 'गुमनाम टीचर' के बयान से आया नया मोड़

गाड़ी खड़ी थी या चल रही थी?

गाड़ी खड़ी थी या चल रही थी?

जब एसआईटी के अफसर घटनास्थल पर पहुंचे तो सना ने बताया कि उनकी कार सड़क के एक किनारे पर खड़ी हुई थी। इससे पहले घटना के अगले दिन मीडिया के सामने सना ने कहा था कि उनकी कार धीमी गति से चल रही थी और विवेक उसे घर छोड़ने जा रहे थे। इन दोनों बयानों में विरोधाभास है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि किसी डर या दबाव के चलते सना विरोधाभासी बयान दे रही है। वहीं, जब सना से पूछा गया कि सिपाही ने किस तरफ से गोली चलाई तो उसने कभी दाईं तो कभी बाईं तरफ बताया।

बाइक कहां आकर रुकी?

बाइक कहां आकर रुकी?

घटनास्थल पर नाट्य रूपांतरण के दौरान एक और बात को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आया। सना ने एसआईटी के अफसरों को बताया कि पुलिस के दोनों सिपाही सामने की तरफ से अपनी बाइक लेकर आए और कार के आगे करीब 4 फीट की दूरी पर अपनी बाइक खड़ी की। जबकि इससे पहले सना ने बताया था कि पुलिस की बाइक पीछे से आई थी और पुलिसकर्मियों ने बाइक को गाड़ी से सटाकर तिरछा खड़ा किया था।

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी मर्डर केस: SIT ने किया सीन रीक्रिएशन, अब भी उलझे हैं ये 4 सवालये भी पढ़ें- विवेक तिवारी मर्डर केस: SIT ने किया सीन रीक्रिएशन, अब भी उलझे हैं ये 4 सवाल

Comments
English summary
Vivek Tiwari Murder Case: Contradictory in Sana Khan Statements.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X