क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐश्वर्या राय को लेकर मीम शेयर करने वाले अभिनेता विवेक ऑबेरॉय ने ट्वीट किया डिलीट, मांगी माफी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर एक मीम की वजह से चर्चा में आए बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने मंगलवार को अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। साथ में उन्होंने अपनी गलती को लेकर माफी भी मांग ली है। बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को एक ट्वीट कर विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने ऐश्वर्या राय की फोटो शेयर कर उनका मजाक उड़ाया था। विवेक ओबेरॉय के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना हुई।

माफी में क्या बोले विवेक ओबेरॉय?

अपनी लगती पर माफी मांगते हुए विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर कहा कि अगर किसी महिला को मेरी वजह से दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं और अपना ट्वीट हटाता हूं। विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मैंने पिछले 10 सालों में 2000 से अधिक वंचित लड़कियों को सशक्त बनाया है। मैं कभी भी किसी महिला के प्रति अपमानजनक होने के बारे में सोच भी नहीं सकता। बता दें कि विवेक ओबेरॉय के ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इधर उनके ट्वीट को लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनकी आलोचना की है। खासकर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उन पर तीखा वार किया था।

ऐश्वर्या बच्चन को लेकर ट्वीट कर बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय, महिला आयोग ने जारी किया नोटिसऐश्वर्या बच्चन को लेकर ट्वीट कर बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

क्या था वो विवादित ट्वीट?

क्या था वो विवादित ट्वीट?

दरअसल जिस मीम को लेकर इतना विवाद खड़ा हुआ उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिनेता सलमान खान, विवेक ओबेरॉय के साथ और उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ तस्वीरें दिखाईं हई हैं। इसमें ओपनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट का कैप्शन दिया गया है। जैसे ही विवेक ओबेरॉय ने इस ट्वीट को किया सोशल मीडिया पर आलोचना की अंबार लग गई। हालांकि विवेक ओबेरॉय ने इसे रचनात्मक करार देते हुए इसके राजनीतिक से अलग बताया था।

मैंने कुछ गलत किया ही नहीं तो माफी किस बात की

मैंने कुछ गलत किया ही नहीं तो माफी किस बात की

इसके बाद सोमवार शाम को विवेक ओबेरॉय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा इसमें माफी मांगने जैसा कुछ है ही नहीं। मुझे माफी मांगने में कोई समस्या भी नहीं है लेकिम कोई मुझे बताए कि मैंने गलत क्या किया हैं? अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लूंगा। लेकिम मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है। उन्होंने कहा कि लोग जबरन इसे बड़ा मुद्दा बनान में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा हजारों लोग हैं जिनको मीम को लेकर कोई समस्या नहीं लेकिन बस कुछ लोग है जिनको परेशानी है।

ऐश्वर्या राय मीम मामले पर विवेक ओबेरॉय ने कहा-कुछ भी गलत नहीं कियाऐश्वर्या राय मीम मामले पर विवेक ओबेरॉय ने कहा-कुछ भी गलत नहीं किया

Comments
English summary
Vivek Oberoi deleted his tweet sharing an offensive meme on exit polls featuring Aishwarya Rai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X