क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Visva Bharati Convocation: बोले PM मोदी- 'ज्ञान, विचार और स्किल स्थिर नहीं'

Google Oneindia News

The New Education Policy will gallop our journey to becoming 'Vishwa-guru' : PM Modi: नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। इस अहम कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश निशंक भी मौजूद रहे। इस अहम कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सिर्फ एक विश्वविद्यालय का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि एक जीवंत परंपरा का हिस्सा भी हैं। गुरुदेव अगर विश्व भारती को सिर्फ एक यूनिवर्सिटी के रूप में देखना चाहते, तो वो इसे ग्लोबल यूनिवर्सिटी या कोई और नाम दे सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे 'विश्व भारती विश्वविद्यालय' नाम दिया क्योंकि गुरुदेव जानते थे कि जो भी यहां शिक्षा ग्रहण करने आएगा, वो इसे केवल एक विवि के रूप में नहीं देखेगा बल्कि वो इसे इंडिया और भारतीयता के दृष्टिकोण से देखेगा।

Recommended Video

Vishwa Bharati University : दीक्षांत समारोह में PM Modi ने छात्रों को दिया ये मंत्र | वनइंडिया हिंदी
विश्वभारती यूनिवर्सिटी में बोले PM मोदी- ज्ञान, विचार और स्किल स्थिर नहीं

पीएम ने कहा कि गुरुदेव का ये मॉडल भ्रम, त्याग और आनंद के मूल्यों से प्रेरित था इसलिए उन्होंने विश्व भारती को सिखने का ऐसा स्थान बनाया जो भारत की समृद्ध धरोहर को आत्मसात करे, यह संस्कृति की पहचान बने, इसलिए विश्वभारती सिर्फ ज्ञान देने वाली एक संस्था मात्र नहीं थी, बल्कि खुद से स्वयं को रूबरू कराने का जरिया है। पीएम ने छात्रों से कहा कि ज्ञान, विचार और स्किल, स्थिर नहीं है, ये सतत चलने वाली प्रक्रिया है और इसमें करेक्शन की गुंजाइश भी हमेशा रहेगी लेकिन नॉलेज और पावर, दोनों जिम्मेदारी के साथ आते हैं।

सब कुछ आपके माइंडसेट पर ही निर्भर करता है: पीएम मोदी

PM ने कहा कि आप देखिए, जो दुनिया में आतंक फैला रहे हैं, जो दुनिया में हिंसा फैला रहे हैं, उनमें भी कई अच्छी शिक्षा हासिल किए हुए, अच्छे स्किल्ड वाले लोग हैं,दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो कोरोना जैसी महामारी से दुनिया को मुक्ति दिलाने के लिए दिनरात प्रयोगशालाओं में जुटे हुए हैं, ये सिर्फ विचारधारा का प्रश्न नहीं है, बल्कि माइंडसेट का भी विषय है, आप क्या करते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका माइंडसेट पॉजिटिव है या नेगेटिव है।

सफलता और असफलता हमारा भविष्य तय नहीं करती

सफलता और असफलता हमारा वर्तमान और भविष्य तय नहीं करती है। हो सकता है आपको किसी फैसले के बाद आपको सफलता ना मिले और ना ही अपेक्षा के अनुसार परिणाम हासिल ना हो लेकिन इससे भयभीत या घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको कोई भी फैसला लेने में डरना नहीं चाहिए बल्कि फैसला लेने से आपके अंदर आत्मविश्वास आएगा।

'नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम है'

पीएम ने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्रों को सामर्थ्य दिखाने की आजादी, मुझे पूरा भरोसा है ये आपको आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। सच कहूं तो ये नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम है, जो विश्वस्तर पर भारत को पहचान देगा। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि अगले 25 वर्षों के लिए विश्व भारती के विद्यार्थी मिलकर एक विजन डॉक्युमेंट बनाएं, जिससे कि वर्ष 2047 में, जब भारत अपनी आजादी के 100 साल का समारोह बनाएगा, तब तक विश्व भारती के 25 सबसे बड़े लक्ष्य क्या होंगे, ये इस 'विजन डॉक्यूमेंट' में रखे जा सकते हैं।

यह पढ़ें: Shiv Jayanti 2021: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर PM मोदी, शाह और राहुल गांधी ने किया यादयह पढ़ें: Shiv Jayanti 2021: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर PM मोदी, शाह और राहुल गांधी ने किया याद

Comments
English summary
The New Education Policy will gallop our journey to becoming 'Vishwa-guru' said PM Modi: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar at the convocation ceremony of Visva-Bharati University
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X