क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुणे की हाउसमेड का विजटिंग कार्ड हुआ वायरल, काम के लिए देशभर से मिल रहे हैं ऑफर

Google Oneindia News

पुणे। विजिटिंग कार्ड की मदद से काम करने की इच्छा रखने वाली यह महिला नई इंटरनेट सनसनी बन गई है। इस महिला का नाम गीता काले है। गीता काले घरों में मेड का काम करती हैं। पुणे के बावधन इलाके में घरेलू काम करने वाली गीता काले की हाल ही में नौकरी छूट गई थी। नौकरी छूटने के बाद गीता दुखी और उदास थी। गीता ने एक काम देने वाली महिला से बात की और उसकी छोटी सी मदद से गीता अब पूरे देश में चर्चित हो चुकी हैं।

पुणे की हाउसमेड का विजिटिंग कार्ड वायरल हुआ

पुणे की हाउसमेड का विजिटिंग कार्ड वायरल हुआ

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, गीता का ये कार्ड धनश्री शिंदे ने बनाया है। गीता इनके यहां पर काम करती थीं। गीता का जो विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है उसमें लिखा है- "घर काम मौसी इन बावधन। इस कार्ड में उनके हर काम का जिक्र था और उसका रेट भी लिखा हुआ था। यह विजिटिंग कार्ड आधार कार्ड से भी वेरिफाइड था। धनश्री शिंदे ने यह कार्ड तब बनवाया था, जब उसे पता चला कि गीता का काम छूट गया है और वह बहुत निराश है।

 शिंदे ने गीता के 100 विजिटिंग कार्ड बनवा दिए

शिंदे ने गीता के 100 विजिटिंग कार्ड बनवा दिए

24 घंटे के अंदर ही शिंदे ने गीता के 100 विजिटिंग कार्ड बनवा दिए। इस कार्ड में गीता का हर काम और उनका रेट भी लिखा हुआ था। इसके बाद शिंदे ने ये सभी कार्ड गीता को दे दिए और पड़ोस में बांटने को कहा। शिंदे की यह छोटी सी कोशिश उम्मीद से कहीं अधिक काम कर गई और अब पूरा देश गीता को काम देना चाहता है। गीता के विजिटिंग कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके बाद से लगातार उनका फोन बज रहा है और लोग उनको काम देना चाह रहे हैं।

धनश्री के फोन बजने नहीं हो रहे हैं बंद

धनश्री ने गीता की मदद के लिए एक छोटा कदम बढ़ाया था, लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि, ये सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाएगा। पोस्ट के मुताबिक मौसी का फोन लगातार बज रहा है और नौकरी के प्रस्ताव पूरे देश से आ रहे हैं। गीता काले ने अपना फोन शिंदे को दिया है ताकि वे लगातार आ रहे फोन कॉल्स को मैनेज कर सकें। गीता काले का कार्ड वायरल होने के बाद उनसे बात करने की भी कोशिश की पर फिलहाल उनका फोन बंद आ रहा है।

झारखंड चुनाव: कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन पर लगी मुहर, सीट शेयरिंग का ऐलान कलझारखंड चुनाव: कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन पर लगी मुहर, सीट शेयरिंग का ऐलान कल

Comments
English summary
visiting card of a domestic helper named Geeta Kale has gone viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X