क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाने की गलत जानकारी को लेकर ट्रोल हुए विशाल ददलानी, मांगी माफी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज की भूमिका निभा रहे विशाल ददलानी से एक ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर उनपर निशाना साधने लगे। दरअसल हाल ही में इंडियन आइडल के एक एपिसोड के दौरान जब ददलानी एक प्रतियोगी को उसके गाने ऐ मेरे वतन के लोगों पर फीडबैक दे रहे थे तो उन्होंने कहा कि इस गाने को लता जी ने पंडित नेहरू के लिए उस वक्त गाया था जब देश को 73-74 साल पहले 1947 में आजादी मिली थी।

क्या कहा था ददलानी ने

क्या कहा था ददलानी ने

विशाल ददलानी ने प्रतियोगी से कहा कि ये गाना हमारे देश के लिए पहले प्रधानमंत्री के लिए, पंडित नेहरू के लिए, 73-74 साल पहले लता जी ने 1947 में गाया था, जब देश आजाद हुआ था। अगर दुनिया का एक गाना है जो सही मायने में हर समय का फेवरेट है तो वह ये है जिसे आपने गाया है, पहले तो आपको बधाई कि आपने ये कोशिश की, हालांकि लता जी की तरह तो कोई नहीं गा पाएगा, लेकिन जो बाते इस गाने में लिखी गई हैं, जो धुन सी रामचंद्र साहब ने बनाया है, इन सबको पूरे दिल से नमन और आपकी कोशिश को दिल से नमन।

‘Dadlani Facts’ हुआ ट्रेंड

‘Dadlani Facts’ हुआ ट्रेंड

दरअसल ऐ मेरे वतन के लोगों गाने को लता मंगेशकर ने देश के सैनिकों के सम्मान में गाया था। 1962 में चीन के खिलाफ जंग में सैनिकों की शहादत को याद करते हुए लता मंगेशकर ने इस गाने को गाया था। लेकिन जिस तरह से विशाल ददलानी ने इस गाने को गलत साल और कार्यक्रम से जोड़ा उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। यही नहीं इसके बाद ट्विटर पर 'Dadlani Facts' ट्रेंड करने लगा।

माफी मांगी

माफी मांगी

ट्विटर पर ट्रोलिंग के बाद विशाल ददलानी को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट करके अपनी गलती को स्वीकार किया, साथ ही ददलानी ने कहा कि जो सबसे फनी ट्वीट होंगे वो उन्हें रीट्वीट करेंगे। विशाल ने ट्वीट करके लिखा, यार भाजपा के फोकटिया 2 रुपए के ट्रोल्स, ये ददलानी फैक्ट्स ट्रेंड करवा लो, अगर करवा सकते हो, मुझे यह हैशटैग पसंद आया, मैं सबसे फनी ट्वीट को रीट्वीट भी करूंगा। एक अन्य ट्वीट करके ददलानी ने अपनी गलत जानकारी को भी स्वीकार किया।

 राइटविंगर पर साधा निशाना

राइटविंगर पर साधा निशाना

विशाल ददलानी ने लिखा, मैं देख रहा हूं कि कुछ राइट विंगर ऐ मेरे वतन के लोगों की गलत तारीख और पंडित नेहरू के लिए गाए जाने की गलत जानकारी से काफी आहत हैं, मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं। ये पक्के नेशनलिस्ट उस वक्त कहां थे जब अर्नब की चैट लीक हुई, अर्नब ने देश के 40 सैनिकों की शहादत को टीआरपी के लिए इस्तेमाल किया।

कब गाया गया था गाना

कब गाया गया था गाना


बता दें कि ऐ मेरे वतन के लोगों गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और इसका ऐतिहासिक महत्व है, इस गाने को अबतक का सबसे लोकप्रिय देशभक्ति गीत माना जाता है। इस गाने को सी रामचंद्रन ने कंपोज किया था जबकि इसके बोल कवि प्रदीप ने लिखे थे। लता मंगेशकर ने इस गाने को पहली बार नई दिल्ली में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मौजूदगी में 26 जनवरी 1963 को गाया था।

इसे भी पढ़ें- कंगना रनौत ने जनरल जीडी बख्शी का वीडियो शेयर कर दी गणतंत्र दिवस की बधाई, कहा- जानें कैसे मिली आजादीइसे भी पढ़ें- कंगना रनौत ने जनरल जीडी बख्शी का वीडियो शेयर कर दी गणतंत्र दिवस की बधाई, कहा- जानें कैसे मिली आजादी

Comments
English summary
Vishal Dadlani made an error in Indian Idol gets trolled for his mistake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X