क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेलीहंट के सीईओ वीरेंद्र गुप्ता और अध्यक्ष उमंग बेदी को मिला 'एक्सचेंज फॉर मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति अवॉर्ड'

डेलीहंट के संस्थापक और सीईओ वीरेंद्र गुप्ता और अध्यक्ष उमंग बेदी को 'एक्सचेंज फॉर मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। 2017 के विजेता डब्लूपीपी के कंट्री मैनेजप श्रीनिवास और 2016 के विजेता वॉयकॉम के सीओओ राज नायक ने दोनों विजेताओं के ये अवॉर्ड दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डेलीहंट के संस्थापक और सीईओ वीरेंद्र गुप्ता और अध्यक्ष उमंग बेदी को 'एक्सचेंज फॉर मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। 2017 के विजेता डब्लूपीपी के कंट्री मैनेजप श्रीनिवास और 2016 के विजेता वॉयकॉम के सीओओ राज नायक ने दोनों विजेताओं के ये अवॉर्ड दिया। गुप्ता के साथ काम करने और इस जीत पर बेदी ने कहा कि ये अभी तक की सबसे शानदार बिजनेस यात्रा रही।

Daily Hunt

वीरेंद्र गुप्ता के साथ 'एक्सचेंज फॉर मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति अवॉर्ड' जीतने पर उमंग बेदी ने कहा, 'वीरु और मैं भाइयों की तरह हैं, क्योंकि हमारी सोच काफी मिलती है। वह जमीनी स्तर पर भारत को समझते हैं और मैं बिजनेस के स्केल को समझता हूं। जीवन में आपको एक बड़े भाई की जरूरत होती है, और मेरे लिए, ये वही है।'

वीरेंद्र गुप्ता, 'डेलीहंट की पूरी टीम की तरफ से मैं इस अवॉर्ड को स्वीकार करता हूं। आप सभी जानते हैं कि हमारा विजन डिजिटल विभाजन के बीच पुल का काम करना है और हम खुद को उन कंपनियों में से एक के रूप में गर्व करते हैं जो फेसबुक और गूगल के डिजिटल महत्व से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे अभी 1.5 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं और अगले साल तक ये 3-3.5 करोड़ हो जाएंगे। ये अवॉर्ड आप सभी का हमपर भरोसा है।'

'प्रभावशाली व्यक्ति अवॉर्ड' की शुरुआत एक्सचेंज फॉर मीडिया ने साल 2016 में की थी। ये अवॉर्ड उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने इंडस्ट्री को बदल दिया है और बिजनेस की उपलब्धियों के लिए नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए विकास के अगले स्तर को प्रेरित किया है।

Comments
English summary
Virendra Gupta And Umang Bedi Of Dailyhunt Won Exchange4media Influencer Of The Year Award.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X