क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर के वीडियो पर वीरेंद्र सहवाग की ट्विटर 'गुगली'

कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर को क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का करारा जवाब। सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैंने ट्रिपल सेंचुरी नहीं लगाई मेरे बैट ने लगाई।'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को उनकी मजाकिया और व्‍यंगात्‍मक ट्वीट्स के लिए जाना जाता है। सहवाग ने एक बार फिर से अपने उसी अंदाज की झलक दिखाई है और इस बार मुद्दा है कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर का एक वीडियो। कारगिल शहीद मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था और उसमें उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्‍तान ने उनके पिता की जान नहीं ली बल्कि युद्ध ने ली।

गुरमेहर-के-वीडियो-पर-वीरेंद्र-सहवाग-की-ट्विटर-गुगली

क्‍या लिखा वीरेंद्र सहवाग ने

रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद आए गुरमेहर के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई और वीरेंद्र सहवाग ने इस बहस को और गर्मा दिया। सहवाग ने भी गुरमेहर के अंदाज में हाथ में एक तख्‍ती ली हुई है और उस पर लिखा है, 'मैंने दो ट्रिपल सेंचुरीज नहीं लगाईं, मेरे बैट ने लगाईं।' इसके बाद उन्‍होंने #BharatJaisiJagahNahi के साथ मैसेज पोस्‍ट किया, ' बात में है दम'। सहवाग की यह ट्वीट रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और छात्रों के बीच हुई हिंसा के बाद आया है। इस घटना के बाद गुरमेहर कौर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्‍चर बदली थी और लिखा था, 'मैं एक स्‍टूडेंट वॉलेंटियर हूं और मैं एबीवीपी से नहीं डरती।' इाके बाद एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू हो गया जिसमें लोग गुरमेहर की तर्ज पर ही अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने लगे। पिछले वर्ष गुरमेहर ने एक वीडियो शूट किया था जिसमें उन्‍होंने एक प्‍लेकार्ड ले रखा था। इस पर लिखा था, 'पाकिस्‍तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, युद्ध ने मारा है।' माना जा रहा है कि सहवाग की ट्वीट, कौर के उसी मैसेज का जवाब है जिसे ट्विटर पर कुछ लोगों ने सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्‍हें संवेदनहीन तक करार दे डाला।

रणदीप हुड्डा ने किया समर्थन

सहवाग के ट्वीट को बॉलीवुड एक्‍टर रणदीप हुड्डा का समर्थन भी मिला। हालांकि ट्विटर पर ही हुड्डा की जर्नलिस्‍ट शेखर गुप्‍ता और बरखा दत्‍त से बहस भी हुई। शेखर गुप्‍ता ने सहवाग और हुड्डा दोनों पर 20 वर्ष की गुरमेहर के खिलाफ निचले स्‍तर की रणनीति अपनाने का आरोप लगा। हुड्डा ने दावा किया कि गुरमेहर एक 'बेचारी लड़की' है जिसे राजनीतिक मंशा के लिए प्रयोग किया जा रहा है। इसके बाद गुप्‍ता ने हुड्डा को जवाब दिया कि गुरमेहर एक मजबूत और व्‍यस्‍क विचारों वाली लड़की हैं। गुरमेहर कौर ने सीधे तौर पर हुड्डा को जवाब दिया और कहा कि वह किसी की कठपुतली नहीं है और उन्‍होंने किसी भी तरह की हिंसा का विरोध किया है। पढ़ें-डियर गुरमेहर पाकिस्‍तान ने अब तक ली है 6,276 सैनिकों की जान

Comments
English summary
Cricketer Virender Sehwag has slammed Kargil martyr Gurmehar Karu when she posted a video saying, 'Pakistan did not kill my father war did.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X