क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विराट कोहली का वो छक्का जिसे आईसीसी ने 'टी20 के सर्वश्रेष्ठ शॉट' का दर्जा दिया

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम खिताब तो नहीं जीत पाई, लेकिन विराट कोहली के एक शॉट की लंबे समय तक चर्चा होती रहेगी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

भारत की क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में सफ़र आख़िरकार निराशाजनक रूप से ख़त्म हुआ.

हालांकि, भारत की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन सेमीफ़ाइनल में टीम इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हारी.

एक और ख़िताब जीतने का भारतीय क्रिकेट टीम का सपना अधूरा रह गया.

लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत के लिए हर चीज़ नकारात्मक नहीं रही.

भारत के कुछ खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, इनमें से एक थे पूर्व कप्तान विराट कोहली.

कई महीनों से ख़राब प्रदर्शन के दौर से गुज़र रहे विराट कोहली ने पहले एशिया कप और फिर इस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

हालांकि भारत की टीम फ़ाइनल मैच नहीं खेली, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

विराट ने इस वर्ल्ड कप में कई अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनकी सबसे यादगार पारी रही पाकिस्तान के ख़िलाफ़.

भारत को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलना था.

इस मैच में एक समय भारत मुश्किल में था और लग रहा था कि मैच उसके हाथ से निकल जाएगा.

लेकिन विराट कोहली भारत के लिए संकटमोचक बनकर आए और एक असंभव से लग रहे लक्ष्य को पूरा किया.

एक समय भारत को आठ गेंदों पर 28 रन बनाने थे.

https://twitter.com/ICC/status/1592404660656099330?s=20&t=5FpsVTRmZPDd1MUDssHBCQ

लेकिन हारिस रऊफ़ के ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर विराट कोहली ने मैच का रुख़ ही बदल दिया.

ये 19वें ओवर की बात थी. इसके बाद आख़िरी ओवर भी काफ़ी नाटकीय रहा और आख़िरकार भारत ने ये मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें:- शाहीन को कायर कहने पर वसीम अकरम को आया ग़ुस्सा, चोट पर भी आया अपडेट

आईसीसी ने विराट कोहली की पारी पर कहा क्या है?

आईसीसी का टी-20 वर्ल्ड कप समाप्त हो गया है.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता.

अब आईसीसी ने इस वर्ल्ड के पांच ऐसे क्षणों के बारे में बताया है जिसने मैच का पासा पलट दिया.

इसमें विराट कोहली की उस पारी की भी चर्चा है जो उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली थी.

आईसीसी ने लिखा है- भारत मुश्किल में था. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने काफ़ी देर कर दी है, क्योंकि सिर्फ़ आठ गेंदों पर 28 रनों की आवश्यकता थी. हारिस रऊफ़ बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे थे.

आईसीसी ने आगे लिखा है- हारिस रऊफ़ अपना चौथा ओवर फेंक रहे थे. चौथा ओवर पूरा होने में दो गेंदें बाक़ी थीं. उस समय तक रऊफ़ ने अपने स्पेल में सिर्फ़ 24 रन दिए थे. लेकिन भारत और विराट कोहली के सामने अब नहीं, तो कभी नहीं वाली स्थिति थी.

...हारिस रऊफ़ ने अगली गेंद फेंकी, जो अच्छी गति की थी. मक़सद था कोहली को शॉट मारने के लिए जगह ना देना. गेंद भी वैसी ही थी.

आईसीसी ने विराट कोहली के उस शॉट की तारीफ़ में यहाँ तक लिखा है कि इस गेंद पर भारतीय स्टार ने वो किया जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए असंभव सा कारनामा था.

लेकिन अपनी कलाई के कमाल से विराट ने ऐसा शॉट मारा कि मेलबर्न के आसमान में तैरती गेंद सीधे स्टैंड में जाकर गिरी.

ये भी पढ़ें:- शाहीन शाह अफ़रीदी के घायल होने से क्या हार गई पाकिस्तान की टीम?

विराट कोहली का इस टी-20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
BBC
विराट कोहली का इस टी-20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

आईसीसी का कहना है कि विराट का वो शॉट उसी समय इतिहास में दर्ज हो गया.

विराट कोहली ने अगली गेंद पर एक और छक्का लगाकर भारत को वापस मैच में ला दिया.

और आख़िरी ओवर में नाटकीय प्रदर्शन करते हुए भारत ने ये मैच जीत लिया.

आईसीसी का कहना है कि विराट कोहली का हारिस रऊफ़ के ओवर की पांचवीं गेंद पर मारा गया छक्का ऐसे भी ज़बर्दस्त था. लेकिन स्थिति को देखते हुए ये असाधारण था और बिना किसी बहस के ये कहा जा सकता है कि ये अभी तक के टी-20 मैचों का सर्वश्रेष्ठ सिंगल शॉट था.

विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' का पुरस्कार भी मिला था.

इसके साथ ही विराट कोहली इस टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे. उन्होंने कुल 296 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी और शोएब विवाद में कूदे शाहिद अफ़रीदी और कहा- ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए

आईसीसी की लिस्ट में और कौन-कौन है

विराट कोहली की पारी के अलावा आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के पांच और क्षणों को सर्वश्रेष्ठ बताया है.

इनमें नीदरलैंड्स के खिलाड़ी वैन डर मर्व के उस कैच का भी ज़िक्र किया है जिसने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच का रुख़ बदल दिया.

मर्व ने शानदार कैच लेकर दक्षिण अफ़्रीका के डेविड मिलर को आउट किया था.

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में नीदरलैंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम हार गई.

इस हार की वजह से दक्षिण अफ़्रीका की टीम सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंच पाई.

जबकि पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मौक़ा मिला.

ये भी पढ़ें:- बेन स्टोक्स: न्यूज़ीलैंड में जन्मे क्रिकेटर की कहानी, जिन्होंने इंग्लैंड को दो-दो बार बनाया वर्ल्ड चैम्पियन

आईसीसी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फ़िलिप्स के आउट होने को भी इस सूची में शामिल किया है.

इंग्लैंड की टीम ने ये मैच 20 रनों से जीता था. ग्लेन फ़िलिप्स अच्छी और तेज़ पारी खेल रहे थे.

लेकिन सैम करेन ने शानदार गेंदबाज़ी करके ग्लेन फ़िलिप्स को आउट करा दिया.

इसके अलावा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में शाहीन शाह अफ़रीदी के उस कैच का भी आईसीसी ने ज़िक्र किया है जिसके बाद हैरी ब्रुक्स को पवेलियन लौटना पड़ा था.

लेकिन इसी कैच के क्रम में शाहीन को चोट लग गई और आख़िरकार उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के कप्तान बटलर को सूर्यकुमार यादव लगते हैं सबसे ख़तरनाक

और पाकिस्तान ये मैच हार गया.

आईसीसी ने पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मैच में सिकंदर रज़ा के प्रदर्शन का भी ज़िक्र किया है.

इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया था.

पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी हार थी और इस हार के बाद उसके सेमी फ़ाइनल में पहुंचने की संभावना कम मानी जाने लगी थी.

सिकंदर रज़ा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें:- इरफ़ान पठान की टिप्पणी पर भड़के पाकिस्तान के क्रिकेट फ़ैंस

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Virat Kohli's six rated as the 'best shot of T20' by ICC
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X