क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान हाशमी के 10 साल के बेटे अयान ने कहा-कैंसर को सिर्फ आपकी हिम्मत ही हरा सकती है, Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'किसिंग स्टार' इमरान हाशमी के 10 साल के बेटे अयान हाशमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कैंसर से अपनी जंग के बारे में बात कर रहे हैं, अयान के इस वायरल वीडियो की फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (जो खुद कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं) ने भी जमकर तारीफ की है, आपको बता दें कि अयान एक कैंसर सर्वाइवर हैं और 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे था, जिस मौके पर अयान ने कैंसर के खिलाफ लोगों को कैसे जागरूक किया जाए, कार्यक्रम में एक मार्मिक स्पीच दी थी।

'कैंसर को सिर्फ आपकी हिम्मत ही हरा सकती है'

वायरल वीडियो में अयान कह रहे हैं कि उन्होंने कहा कल मेरा जन्मदिन था और आश्यर्य की बात ये है कि आज कैंसर डे है, मुझे लगता है कि यह एक संयोग है, इसलिए मैं इस खास मौके पर यहां हूं, ये वाकई काफी अच्छा है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ये काफी बेहतर होने वाला है क्योंकि मैं इसके बारे में कुछ कहने जा रहा हूं।

यह पढ़ें: 'बहुसंख्यक रहें सतर्क, लौट सकता है मुगल शासन', BJP के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में दिया ये बयानयह पढ़ें: 'बहुसंख्यक रहें सतर्क, लौट सकता है मुगल शासन', BJP के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में दिया ये बयान

'कैंसर मानसिक और शारीरिक हर तरह से नुकसान पहुंचाता है'

अयान ने आगे कहा कि कैंसर भयानक है, यह आपको मानसिक और शारीरिक, हर तरह से नुकसान पहुंचाता है लेकिन कैंसर से बचने के बाद, मेरा पूरा जीवन बदल गया है, कैंसर से लड़ने के लिए, आपके पास कुछ गुण होने चाहिए और जो हर किसी के पास हैं, आपको मजबूत होने की जरूरत है, हर कोई यहां पर मजबूत है और यही कैंसर के खिलाफ लड़ने का मजबूत हथियार है।

4 साल की उम्र में अयान को हुआ था कैंसर

गौरतलब है कि अयान का जन्म 2010 में हुआ था, अयान इमरान और उनकी पत्नी परवीन शाहनी की पहली संतान हैं, साल 2014 में जब अयान चार साल के थे तो इमरान को उनके कैंसर के बारे में पता चला था। अयान को पहले स्टेज का कैंसर था। उस वक्त इमरान शॉक्ड रह गए थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी हिम्मत के साथ उन्होंने अपने परिवार संग कैंसर की जंग लड़ी और साल 2019 में उनका बेटा कैंसर फ्री हो गया।

5 साल की लंबी लड़ाई तके बाद अयान हुए कैंसर फ्री

तब इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ये सूचना सबको दी थी, उन्होंने कहा था कि 5 साल की डायग्नोसिस के बाद आज अयान को कैंसर फ्री घोषित कर दिया गया है। यह लम्बा सफर था। आप सभी की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद, कैंसर से लड़ रहे सभी लोगों को मेरा प्यार और मेरी शुभकामनाएं। आशा और विश्वास बनाए रखिए। आप ये जंग जीत सकते हैं।

यह पढ़ें: Ram Temple Trust: केंद्र सरकार ने दान में दिया एक रुपयायह पढ़ें: Ram Temple Trust: केंद्र सरकार ने दान में दिया एक रुपया

Comments
English summary
I'm over here to tell you one thing - cancer is horrible in so many ways. But it has taught me so much," said Ayaan Hashmi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X