क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया प्‍लेन क्रैश: वायरल हो रही 'जीवित' बचे मासूम की तस्‍वीर का सच

Google Oneindia News

जकार्ता। लॉयन एयर का विमान टेक ऑफ के 13 मिनट बाद इंडोनेशिया के समुद्र में सोमवार को उड़ान भरने के साथ ही क्रैश हो गया। विमान में 189 लोग सवार थे, इनमें से एक भी जीवित नहीं बचा। दिल दहलाने वाले इस हादसे से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्‍यादा चर्चा एक बच्‍चे की हो रही है। रोते हुए बच्‍चे की फोटो सोशल मीडिया पर यह बताकर शेयर हो रही है कि इस बच्‍चे को बचावकर्मियों ने जीवित निकाला है।

बच्‍चे की फोटो के साथ ऐसे संदेश लिख रहे लोग

बच्‍चे की फोटो के साथ ऐसे संदेश लिख रहे लोग

इंडोनेशिया हादसे के बाद से ही बच्‍चे की फोटो वायरल है। इसे तस्‍वीर को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। उनका दावा है कि JT 610 फ्लाइट क्रैश में इस बच्‍चे को जीवित बचाया गया है। इस पोस्‍ट को फेसबुक पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं- भगवान का शुक्र है, बच्‍चे को बचा लिया गया। किसी ने पोस्‍ट में लिखा- दुर्भाग्‍य से बच्‍चे की मां को अब तक खोजा जा सकता है।

क्‍या है तस्‍वीर का पूरा सच

क्‍या है तस्‍वीर का पूरा सच

इंडोनेशिया डिजास्‍टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्‍ता ने बताया कि यह बात है कि जिस बच्‍चे की तस्‍वीर वायरल हो रही है, उसे हादसे में बचाया गया, लेकिन बच्‍चे को प्‍लेन क्रैश नहीं बल्कि बोट डूबने के दौरान बचाया गया था। यह हादसा 3 जुलाई 2018 को हुआ था। उस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 150 से ज्‍यादा लोगों को निकाल लिया गया था।

सिर्फ इस आदमी को मिला किस्‍मत का सहारा

सिर्फ इस आदमी को मिला किस्‍मत का सहारा

इंडोनेशियाई एयरलाइन Lion Air flight JT610 विमान पर सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई है। सिर्फ एक शख्‍स ऐसा रहा, जिसका किस्‍मत ने साथ दिया और उसकी फ्लाइट मिस हो गई। इंडोनेशियाई फाइनेंस मिनिस्ट्री में काम कर कर रहे एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि वह ट्रैफिक में फंसे होने की वजह उसकी फ्लाइट छूट गई थी, नहीं तो वह भी इस हादसे का शिकार होता। इस दर्दनाक हादसे में बचे शख्स का नाम सोनी सोटियावान हैं, जो इंडोनेशियाई फाइनेंस मिनिस्ट्री का अधिकारी है।

फ्लाइट टेक ऑफ के बाद पहुंचा था एयरपोर्ट

फ्लाइट टेक ऑफ के बाद पहुंचा था एयरपोर्ट

सोटियावान ने बताया, 'मैं और मेरा दोस्त अक्सर जेटी 610 फ्लाइट पकड़ते रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उस दिन टोल रोड पर ट्रैफिक इतना बुरा क्यों था। मैं अक्सर जकार्ता सुबह 3 बजे पहुंच जाता हूं, लेकिन इस बार सुबह 6.20 बजे मैं एयरपोर्ट पहुंचा और मेरी फ्लाइट छूट गई।'

Comments
English summary
viral truth: Image Shared Showed Baby Rescued From Indonesia Plane Crash. It Was Fake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X