क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया वायरल: दुनिया के सबसे बड़े सांप ने ली 257 लोगों की जान, जानिए क्या है सच

Google Oneindia News

Recommended Video

World largest Snake ने ली 257 लोगों की जान, जानिए क्या है Viral Photo का सच । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक सांप की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा सांप है। तस्वीर को पोस्ट करते हुए ये दावा तक किया जा रहा है कि सांप अब तक 257 लोगों की जान ले चुका है। लेकिन क्या ये सब वाकई सच है?

Snake

दरअसल जिस सांप की तस्वीर को लोग सच समझ रहे हैं, वह असल में सच नहीं है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये एनाकोनडा सांप है और इसे अफ्रीका की अमेजन नदी पर खोजा गया है। पोस्ट में कहा गया है कि सांप 134 फीट लंबा, 2367 किलो वजन वाला है। इसने इंसानों के साथ-साथ 2325 जानवरों की जान भी ली है।

ये तस्वीर केवल अभी ही वायरल नहीं हुई है, बल्कि साल 2015 से वायरल होती आ रही है। एक फेसबुक यूजर ने इसे साल 2015 में भी साझा किया था-

मारने में 37 दिनों का समय

मारने में 37 दिनों का समय

कई लोग तस्वीर के साथ ये भी लिख रहे हैं कि अफ्रीका के रॉयल ब्रिटिश कमांडो को इस सांप को मारने में 37 दिनों का समय लगा है। यानी तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है और इसके साथ अलग-अलग तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। आपको बता दें ना तो ये तस्वीर सच्ची है और ना ही इसके साथ किए जा रहे दावे।

अमेजन नदी के पास मिला है

अमेजन नदी के पास मिला है

इसकी पड़ताल करने पर पता चला है कि ये एक मामूली सा एनाकोनडा है और तस्वीर की एडिटिंग कर इसके आसपास लोगों को खड़ा होते दिखाया गया है। वहीं इसके साथ जो दावा किया जा रहा है कि ये सांप अफ्रीका की अमेजन नदी के पास मिला है, वो भी गलत है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये अमेजन नदी तो दक्षिण अमेरिका में है ना कि अफ्रीका में।

वजन 550 किलोग्राम

वजन 550 किलोग्राम

वहीं सांप के वजन और लंबाई को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वह भी गलत हैं। नेशनल ज्यॉग्राफिक के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा सांप ग्रीन एनाकोनडा है। जिसका वजन 550 किलोग्राम है। जो कि इस पोस्ट से काफी अलग है।

वहीं जो दावा किया जा रहा है कि सांप ने बड़ी संख्या में लोगों और जानवरों की जान ली है, वैसी भी कोई रिपोर्ट इंटरनेट पर देखने को नहीं मिली है। इसके अलावा पोस्ट में कहा जा रहा है कि अफ्रीका के रॉयल कमांडो ने सांप को मारा है। लेकिन दुनिया में इस नाम का कोई संगठन ही नहीं है। तो दुनिया के सबसे बड़े सांप वाली ये तस्वीर और इसमें किए जा रहे दावे झूठे हैं।

Google Doodle में आज कामिनी रॉय, जानिए कौन थी ब्रिटिश भारत में ग्रेजुएट होने वाली पहली महिलाGoogle Doodle में आज कामिनी रॉय, जानिए कौन थी ब्रिटिश भारत में ग्रेजुएट होने वाली पहली महिला

Comments
English summary
Image of snake is viral on social media plantform that it killed 257 people is fake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X