क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फैक्ट चैक: क्या शाह और मोदी ने बनियों को बताया था चोर, वायरल हुई न्यूज पेपर क्लिप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बयान की एक न्यूज पेपर की कटिंग वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर अखबार के आर्टिकल को काफी तेजी से शेयर की जा रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने विवादास्पद बयान देते हुए देश के बनिया समाज और व्यापारियों की तुलना चोरों से की है। इस वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि ये बयान शाह ने राजस्थान के बूंदी की रैली में दिया था।

आर्टिकल में दावा किया गया है कि, बनिया समुदाय को मुनाफे की आदत

आर्टिकल में दावा किया गया है कि, बनिया समुदाय को मुनाफे की आदत

इसी आर्टिकल में दावा किया गया है कि, बनिया समुदाय को मुनाफे की आदत है। इसी आर्टिकल के एक पीएम मोदी के बायन की शामिल किया गया है। जिसकी हैडलाइन दी गई है कि, पीएम मोदी ने देश के व्यापारियों को चोर बताया था। आर्टिकल में लिखा गया है कि, नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने देश के व्यापारियों और बनियों की तुलना लुटेरों से की थी। आर्टिकल में दावा किया गया है कि, यह बात उन्होंने अपने एक विदेश दौरे में कही थी। इसके साथ ही आर्टिकल में यह भी दावा किया गया कि, सरकार विदेशी निवेश इसलिए ला रही है ताकि लोकल व्यापारियों का सफाया किया जा सके।

 आर्टिकल की क्लिप को कांग्रेस के वर्किग प्रेसिडेंट जीतू पटवारी ने ट्विटर पर शेयर किया

आर्टिकल की क्लिप को कांग्रेस के वर्किग प्रेसिडेंट जीतू पटवारी ने ट्विटर पर शेयर किया

इस आर्टिकल की क्लिप को मध्य प्रदेश कांग्रेस के वर्किग प्रेसिडेंट जीतू पटवारी ने ट्विटर पर शेयर किया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। जब जीतू पटवारी से इस क्लिप का सोर्स पूछा गया तो वे नहीं बता पाए और उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी। यही नहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने भी इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया था। जब इस क्लिप की वन इंडिया ने जांच की तो पता चला कि, ना तो कभी शाह ने और ना ही कभी मोदी ने व्यापारियों और बनियों को चोर बोला है।

वन इंडिया के वायरल टेस्ट में ये क्लिप फेल साबित हुई

वन इंडिया के वायरल टेस्ट में ये क्लिप फेल साबित हुई

वायरल पोस्ट को हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दावा किया जा रही था कि बूंदी की रैली में 3 दिसंबर को अमित शाह ने यह बात कही थी। जब उनकी रैली के भाषण को सुना गया तो पूरे भाषण में उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। इसके बाद हमने शाह के इस बायन को गूगल के सर्च टूल के जरिए खोजने की कोशिश की तो हमें उनका कोई भी इस तरह का भाषण नहीं मिला। इससे यह साबित हो जाता है कि वारयल हो रही ये क्लिप झूठी है। वन इंडिया के वायरल टेस्ट में ये क्लिप फेल साबित हुई।

<strong>ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों नहीं बन पाएंगे मध्यप्रदेश के सीएम?</strong>ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों नहीं बन पाएंगे मध्यप्रदेश के सीएम?

Comments
English summary
viral Fake newspaper clip quotes amit Shah and narendra Modi calling Baniyas thieves
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X