क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विंग कमांडर अभिनंदन ने गिराया था पाकिस्‍तान का F-16, वीर चक्र नोट आया सामने

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पिछले वर्ष 27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के आसमान में हुई डॉग फाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) के फाइटर जेट एफ-16 को ढेर कर दिया था। इस बात की पुष्टि एक बार फिर इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की तरफ से की गई है। अभिनंदन ने अपने मिग-21 से एफ-16 को ढेर किया था। विंग कमांडर अभिनंदन को मिले वीर चक्र के साइटेशन को आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है। इस साइटेशन में ही इस बात की सार्वजनिक जानकारी को साझा किया गया है।

27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में पाक एयरफोर्स

27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में पाक एयरफोर्स

वीर चक्र के साइटेशन में लिखा है, 'दुश्मन की अदद और सुपीरियर टेक्नॉलजी के बावजूद, विंग कमांडर वर्तमान ने अपनी जान की परवाह नहीं की और पूरी हिम्‍मत के साथ दुश्मन के विमान से भिड़ गए।' यह पहली बार है जब वीर चक्र के इस साइटेशन को सबके सामने लाया गया है। इंडियन एयरफोर्स की तरफ से हमेशा से ही यह बात कही गई है कि अभिनंदन ने पाक के एफ-16 को ढेर कर दिया था। पिछले साल 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्‍ट्राइक को आईएएफ ने अंजाम दिया था। इसके अगले दिन यानी 27 फरवरी को पाक के फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर के नौशेरा सेक्‍टर में दाखिल हो गए थे। इसके बाद आसमान में दोनों देशों की वायुसेनाएं एक-दूसरे के सामने थीं।

एडवांस्‍ड एफ-16 था विंग कमांडर के सामने

एडवांस्‍ड एफ-16 था विंग कमांडर के सामने

पाकिस्‍तान की तरफ से फाइटर जेट्स जिसमें एफ-16 के अलावा चीन के जेएफ-17 शामिल थे, भारत की सीमा में दाखिल हो गए थे। ये फाइटर जेट्स बियॉन्‍ड विजुअल रेंज (बीवीआर) एयर-टू-एयर मिसाइलों के अलावा ऐसे एडवांस्‍ड हथियारों से लैस थे जो हवा से जमीन पर हमला कर सकते थे। विंग कमांडर अभिनंदन उस मिशन का हिस्‍सा थे जिसे श्रीगनर एयरबेस से दुश्‍मन के फाइटर जेट्स का पता लगने के बाद लॉन्‍च किया गया था। इस साइटेशन में विंग कमांडर वर्तमान की त्‍वरित सोच के साथ तुरंत एक्‍शन लेने को भी सराहा गया है।

असाधारण युद्ध कौशल का प्रदर्शन

असाधारण युद्ध कौशल का प्रदर्शन

साइटेशन के मुताबिक, 'असाधारण युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया और दुश्‍मन की हर रणनीति का ज्ञान रखते हुए विंग कमांडर वर्तमान ने अपने एयरबॉर्न इंटरसेप्‍ट रडार से कम ऊंचाई वाले एयरस्‍पेस का पता लगाया और दुश्‍मन के एयरक्राफ्ट को घेरा जो कि भारतीय लड़ाकू इंटरसेप्‍टर पर हमला करने को तैयार था।' इसमें आगे लिखा है, 'विंग कमांडर वर्तमान ने फॉर्मेशन के दूसरे पायलट्स को इस अचानक पैदा हुए खतरे के बारे में अलर्ट किया। इसके बाद उन्‍होंने पूरी ताकत के साथ दुश्‍मन पाकिस्‍तान के एयरक्राफ्ट पर हमला बोला।'

दुश्‍मन के कब्‍जे में भी नहीं मानी हार

दुश्‍मन के कब्‍जे में भी नहीं मानी हार

साइटेशन में यह भी लिखा है कि दुश्‍मन ने उन्‍हें पकड़ लिया था इसके बाद भी उन्‍होंने एक मार्च तक उस विपरीत स्थिति का असाधारण और बहादुर तरीके से सामना किया। साइटेशन के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन ने जो किया उसके बाद सेनाओं का मनोबल खासतौर पर वायुसेना का मनोबल बहुत ऊंचा हुआ है। उन्‍होंने असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया जबकि उकनी खुद का जान खतरे में थी। साथ ही ड्यूटी के प्रति भी उनकर असाधारण सोच इस दौरान नजर आई।

Comments
English summary
Vir Chakra Wing Commander Abhinandan Varthaman shot down Pakistan F-16 jet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X