क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति -पीएम को भेजा गया कपिल-गिन्नी की शादी का निमंत्रण, स्कैन कार्ड से होगी मेहमानों की पहचान

Google Oneindia News

मुंबई। लंबे अरसे बाद कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की टीवी पर वापसी होने जा रही है लेकिन टीवी पर वापसी से पहले वो वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं वो भी अपनी लंबे वक्त की प्रेमिका गिन्नी चतरथ के साथ, दोनों की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होने वाली है, इस शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं,खबर है कि इस शादी में करीब दो हजार बराती शामिल होंगे इसलिए इस शादी में सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं।

Recommended Video

Kapil Sharma Ginni Wedding: Kapil's Delicious wedding card; Check out | FilmiBeat
बिना स्कैन कार्ड के नहीं मिलेगी शादी में एंट्री

बिना स्कैन कार्ड के नहीं मिलेगी शादी में एंट्री

वैसे इस शादी को लेकर एक खास बात भी सामने आई है और वो ये कि इस शादी में आने वाले सभी मेहमानों की लिस्ट बकायदा कंप्यूटर में दर्ज की गई है। सभी बरातियों को शादी के कार्ड के साथ स्कैन कार्ड भी दिया गया है। इस कार्ड को स्कैन करते ही मेहमानों का सारा विवरण स्क्रीन पर दिखेगा। इसके बाद ही सुरक्षा कर्मचारी मेहमानों को विवाह स्थल तक जाने की इजाजत देंगे, ऐसे में कार्ड साथ लेकर आना जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें: शादी में हुई आतिशबाजी के लिए ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, यूजर्स बोले- अब कहां गया सारा ज्ञान PC?यह भी पढ़ें: शादी में हुई आतिशबाजी के लिए ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, यूजर्स बोले- अब कहां गया सारा ज्ञान PC?

फोटो नहीं क्लिक कर पाएंगे मेहमान

मीडिया रिपोर्ट ये भी कह रही है कि कपिल के मेहमानों को किसी भी तरह की फोटो क्लिक करने की भी मनाई है, दीप-वीर की तरह की ये शादी भी एकदम प्राईवेट तरीके से होगी, जिसमें मीडिया वालों को जाने की इजाजत नहीं होगी। शादी के लिए गिन्नी के गुरु नानक नगर, जालंधर स्थित घर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राष्ट्रपति -पीएम को भेजा गया कपिल-गिन्नी की शादी का निमंत्रण,

राष्ट्रपति -पीएम को भेजा गया कपिल-गिन्नी की शादी का निमंत्रण,

खबर है कि कॉमेडी किंग की शादी में कई वीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं। शादी में शामिल होने के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवजोत सिंह सिद्धू, बिग बी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान सहित सिने जगत एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। कपिल शर्मा खुद इनको शादी का कार्ड देकर आए हैं।

मैं गिन्नी की हर बात मानूंगा क्योंकि वो हमेशा सही होती है: कपिल शर्मा

मैं गिन्नी की हर बात मानूंगा क्योंकि वो हमेशा सही होती है: कपिल शर्मा

हालिया इंटरव्यू में अपनी होने वाली बीवी गिन्नी के बारे में कपिल ने कहा कि ये बहुत ही आध्यात्मिक हैं, इसके पूजा-पाठ का ही असर है कि आज मैं ठीक हूं, मैं इसकी हर बात हमेशा मानूंगा क्योंकि मुझे पता है कि ये सही होती है, मेरे लिए ये दुआ मांगती हैं। मेरे भले के लिए वह हमेशा आस-पास रहती हैं। जिस पर गिन्नी ने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया है वो अपने लिए किया है, मैंने वो ही वापस करने की कोशिश की, जो मैंने कपिल से पाया था, गिन्नी ने कहा कि कपिल बहुत केयरिंग, इमोशनल और प्यारा है, उसने मुझे बहुत प्यार दिया है, मैंने बस वो ही देने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे निक-प्रियंका और विदेशी मेहमान, Video वायरल यह भी पढ़ें: संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे निक-प्रियंका और विदेशी मेहमान, Video वायरल

Comments
English summary
VIP Guests In Kapil Sharma Marriage, Invitation To PM Modi, President Ramnath Kovind and No Entry In Comedian Kapil Sharma Marriage Without Wedding Card.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X