क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर VIP को तीन और 663 लोगों के लिए एक पुलिसवाला

भारत में वीआईपी कल्चर की खुली पोल, आम आदमी से कहीं ज्यादा वीआईपी लोगों को मिली है सुरक्षा, दुनिया में भारत एकमात्र देश जहां आम आदमी पर सबके कम पुलिस, वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी

Google Oneindia News

Recommended Video

VIP Culture expose the reality of India । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से ही दावा किया जा रहा है कि वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाएगा, इस बाबत पहले लाल-नीली बत्तियों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई, फिर तमाम वीवीआईपी लोगों को दी गई सुरक्षा को कम करने की बात की गई, लेकिन जो ताजा हकीकत सामने आई है वह इस बात की तस्दीक करती है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी वीआईपी कल्चर खत्म नहीं हो रहा है। देश में कुल 20,000 वीआईपी ऐसे हैं जिनकी सुरक्षा में हर वक्त तीन पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं अगर आम आदमी को सुरक्षा देने की बात करें तो देश में प्रति 663 व्यक्ति पर सिर्फ एक ही पुलिसकर्मी तैनात है, ऐसे में देश में नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार में कितने लोगों को मिली हुई है HiFi सुरक्षा, चौंका देंगे आंकड़े

जड़ों में है वीआईपी कल्चर

जड़ों में है वीआईपी कल्चर

गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट के आंकड़ों के अनुसार 20,000 वीआईपी लोगों पर औसत तीन पुलिसकर्मी तैनात हैं, बकि आम आदमी की हिफाजत के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, इसकी बड़ी वजह है पुलिसकर्मियों की भारी कमी। आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में देश में कुल 19.26 लाख पुलिसकर्मी हैं, जिसमें 56944 पुलिसकर्मी 20828 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं। ऐसे में इन आंकड़ों से आप आम आदमी और वीआईपी के बीच के भारी मतभेद का अंदाजा लगा सकते हैं।

आम आदमी के लिए दुनिया में सबसे कम पुलिसकर्मी भारत में

आम आदमी के लिए दुनिया में सबसे कम पुलिसकर्मी भारत में

देश के कुल 29 राज्यों और 6 केंद्रशासित राज्यों में वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का प्रतिशत निकलें तो यह 2.73 फीसदी है। यहां दिलचस्प बात यह भी है कि लक्षद्वीप देश का एकलौता ऐसा राज्य है जहां एक भी वीआईपी को पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। वहीं दुनियाभर के देशों से इन आंकड़ों की तुलना की जाए तो भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जहां आम जनता के लिए सबसे कम पुलिसकर्मी हैं। भारत में 663 व्यक्तियों पर सिर्फ एक पुलिसकर्मी है।

बिहार में सबसे अधिक वीआईपी सुरक्षा

बिहार में सबसे अधिक वीआईपी सुरक्षा

आंकड़ों का विश्लेषण करें तो भारत में सबसे ज्यादा वीआईपी सुरक्षा उत्तरी और पूर्वी भारत के लोगों को मुहैया कराई गई है। अगर आम आदमी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की बात करें तो सबसे खराब स्थिति बिहार की है। यहां 3200 वीआईपी लोगों के लिए 6248 पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 2207 वीआईपी लोगों में 4233 पुलिसकर्मी तैनात हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वीआईपी सुरक्षा के नियमों के अनुसार सिर्फ 501 पुलिसकर्मी ही वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात किए जा सकते हैं

इसे भी पढ़ें- अखिलेश, लालू और करुणानिधि से छिन सकती है VVIP सुरक्षा

Comments
English summary
VIP culture exposes the reality of India more security for VVIPs but Common man. India is the country where least policemen are there to protect people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X