क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली पहुंचा पीएम मोदी का VVIP एयरक्राफ्ट 'एयर इंडिया वन', जानें इस अभेद हवाई किले की खूबियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह ही भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया गया वीवीआईपी विमान 'एयर इंडिया वन' आज भारत पहुंच गया है। सभी जरूरी और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस 'एयर इंडिया वन' एयरक्राफ्ट ने गुरुवार को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया। बता दें कि इस विमान को अगस्त की 25 तारीख को ही भारत पहुंच जाना चाहिए था लेकिन किसी तकनीकी कारण के चलते उस समय विमान की डिलीवरी को स्थगित कर दिया गया था।

Recommended Video

PM Modi का स्पेशल विमान Air India One पहुंचा भारत, जानिए क्यों है ये बेहद खास? | वनइंडिया हिंदी
बोइंग 777 विमान को बनाया अभेद किला

बोइंग 777 विमान को बनाया अभेद किला

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए अमेरिका से दो-दो बोइंग-777-300 ईआर विमान खरीदे गए हैं। ये विमान बोइंग 777 है जिसे सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिका ने अभेद्य हवाई किले के रूप में बदल दिया है। इनमें से एक की डिलीवरी अगस्त में होनी थी जिसे लेने भारत से अधिकारी अमेरिका गए थे। इन खास विमानों का इस्तेमाल भारतीय पीएम के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति द्वारा भी किया जाएगा।

इस रंग का हो सकता है नया विमान

इस रंग का हो सकता है नया विमान

सूत्रों ने बताया कि, इस विमान के सभी परीक्षण हो चुके हैं और एयर इंडिया वन (बी -777) एयरक्राफ्ट का इंटीरियर का काम भी पूरा हो गया है। अमेरिका के विमानन वॉचडॉग फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एआई वन को सप्लीमेंट्री टाइप सर्टिफिकेट (एसटीसी) दिया है। जिसका मतलब है कि विमान उपयोग के लिए तैयार है। सूत्रों का कहना है कि बोइंग-777 में जो रंग इस्तेमाल किया गया है। इनमें सफेद, हल्का नीला और नारंगी रंग है। हल्का नीला और सफेद रंगं का इस्तेमाल अधिक किया गया है जबकि नारंगी रंग की हवाई जहाज के बीच में लाइन दी गई है।

इन सुविधाओं से होगा लैस

इन सुविधाओं से होगा लैस

इस विमान में ऑफिस और एक मीटिंग रूम भी होगा। इसमें मिरर बॉल सिस्टम भी इस्तेमाल किया गया है। यह आधुनिक इंफ्रारेड सिग्नल से चलने वालीं मिसाइलों को भी भ्रमित कर सकता है। यही नहीं इसमें सबसे आधुनिक और सिक्योर सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम भी लगा है। यानी इसके जरिए पीएम मोदी ना सिर्फ ग्राउंड पर संपर्क में रह सकते हैं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में बातचीत कर सकते हैं। बेहद सुरक्षित होने से उनकी बातचीत को टेप भी नहीं किया जा सकता।

कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

इन दो नए सुपर वीआईपी प्लेन को आने वाले समय में एयर इंडिया नहीं बल्कि एयरफोर्स ऑपरेट करेगी। सूत्रों का कहना है कि इसका कॉल साइन एयरफोर्स-वन रखा जा सकता है। दोनों विमानों की कीमत करीब 8458 करोड़ रुपये है। बेहद सेफ इस जहाज के अगले हिस्से में जैमर लगा है जो दुश्मन के रेडार सिग्नल को जाम कर देता है। इस पर मिसाइल हमले का भी असर नहीं होता। खबरों के अनुसार इस विमान में हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता होगी। साथ ही यह विमान एक बार में भारत से अमेरिका तक की दूरी के बीच उड़ान भर सकेगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने VVIP के लिए खरीदा 191 करोड़ का एयरक्राफ्ट, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

Comments
English summary
VIP aircraft Air India One is arriving at Delhi International Airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X