क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैलरी नहीं मिलने से जम्मू के कठुआ में मजदूरों का हंगामा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़

Google Oneindia News

जम्मू: कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं। वहीं फैक्ट्रियां बंद होने के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। घंटों चले इस हंगामे को वहां पहुंची एसएसपी ने शांत करवाया।

Recommended Video

Corona Crisis के बीच Kathua में Worker ने की तोड़फोड़, SSP ने Bhojpuri में समझाया | वनइंडिया हिंदी
kathua

जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती जिले कठुआ में कपड़ा मिल में बड़ी संख्या में मजदूर काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से उन्हें पूरी सैलरी नहीं मिली। जिसके बाद शुक्रवार को मजदूर सड़कों पर आ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। कुछ देर बाद मजदूरों की भीड़ अनियंत्रित हो गई है और वहां खड़ी गाड़ियों में उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन फैक्ट्री कर्मचारी नहीं माने।

 Bigg Boss फेम देवोलीना का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुईं 'गोपी बहू', सोसायटी सील Bigg Boss फेम देवोलीना का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुईं 'गोपी बहू', सोसायटी सील

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने मौके पर खुद मोर्चा संभाला। कंपनी में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के थे, ऐसे में उन्होंने उन्हें भोजपुरी में समझाया। एसएसपी के मुताबिक प्रशासन की ओर से कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात की गई है। जल्द ही सभी को पूरा वेतन दे दिया जाएगा। जिसके बाद मजदूरों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं मजदूरों ने जल्द सैलरी नहीं मिलने पर फिर से प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

kathua

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना के अब तक 793 मामले सामने आ चुके हैं। कठुआ जिले में भी एक मामला सामने आया था, जिस वजह से उसे रेड जोन में रखा गया है। शुक्रवार को सड़कों पर उतरे मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। ऐसे हालात में प्रदर्शन कर रहे मजदूर सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाल रहे थे।

Comments
English summary
violent protest in jammu kashmir kathua district by migrant labourers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X