क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपने में दिखा शिवलिंग और गांववालों ने खोद डाला नेशनल हाईवे पर कुंआ

गांव वालों की खुदाई के चलते हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस को जब तक सूचना मिली, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी कि सपने में किसी को खेत या मकान में जमीन के अंदर भगवान की मूर्ति दिखी और सुबह उसने मूर्ति की तलाश में उस जगह की खुदाई की। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है तेलंगाना में। यहां एक आदमी को सपने में नेशनल हाईवे पर जमीन के नीचे शिवलिंग दबा होने का सपना दिखा और सुबह लोगों ने उसके सपने के आधार पर हाईवे खोद डाला।

'शिवलिंग को निकालकर बने मंदिर'

'शिवलिंग को निकालकर बने मंदिर'

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के पेमबर्थी गांव में रहने वाले लाखन मनोज ने रविवार की रात को सपने में वारंगल को हैदराबाद से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर जमीन के अंदर शिवलिंग दबा होने का सपना देखा। सुबह उठकर उसने गांव के सरपंच से अपने सपने की चर्चा की और कहा कि उस जगह पर शिवलिंग को ढूंढ़कर वहां मंदिर बनाचा जाना चाहिए। फिर क्या था, लाखन के साथ लोग फावड़े, कुदाल और अर्थ मूवर्स लेकर सपने में देखी गई जगह पर पहुंच गए।

गांव वालों ने खोद डाला 20 फुट हाईवे

गांव वालों ने खोद डाला 20 फुट हाईवे

लाखन मनोज ने हाईवे पर जिस जगह का सपना देखा था, लोगों ने शिवलिंग की तलाश में 20 फुट तक उसे खोद डाला। हाईवे की खुदाई में नगर पालिका उपाध्यक्ष ने भी फावड़ा लेकर गांव वालों का साथ दिया। यह हाईवे वारंगल को हैदराबाद से जोड़ता है। गांव वालों की खुदाई के चलते हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस को जब तक सूचना मिली, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

कहीं नहीं मिला शिवलिंग

कहीं नहीं मिला शिवलिंग

हाइवे को 20 फुट तक खोदने के बाद बने गड्ढे में मनोज ने जगह जगह जाकर देखा लेकिन उसे कहीं शिवलिंग नहीं मिला। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और सरकारी संपत्ति को नुकसाने पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर गांव के सरपंच और लाखन मनोज समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गांववालों के अंधविश्वास पर पुलिस भी हैरान

गांववालों के अंधविश्वास पर पुलिस भी हैरान

पुलिस इस बात से हैरान थी कि महज एक आदमी के सपने के आधार पर गांव वालों ने शिवलिंग की तलाश में हाईवे खोद डाला। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने गांव वालो के खोदे गए गड्ढे को पूरी तरह से भर दिया और हाईवे पर ट्रैफिक पहले की तरह सामान्य हो गया है।

ये भी पढ़ें- जब चाय में डाली चीनी, जलकर काली हो गई, निकली प्लास्टिक कीये भी पढ़ें- जब चाय में डाली चीनी, जलकर काली हो गई, निकली प्लास्टिक की

Comments
English summary
Villagers dig up a National Highway in Warangal in search of Shivalinga.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X