क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिड़िया और उसके चूजों के लिए 35 दिनों तक अंधेरे में रहा तमिलनाडु का एक गांव, जानिए क्या है माजरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में स्थित एक गांव से दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, यहां के लोगों ने पिछले 35 दिनों से लाइट नहीं जलाई और अंधेरे में रहे। इस गांव ने इंसानियत का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है जिससे यह साबित होता है कि इंसान चाहे तो इस दुनिया को बहुत खूबसूरत बना सकता है। दरअसल, गांव वालों ने एक जुट होकर फैसला लिया कि वह एक पक्षी और उसके बच्चों के लिए पूरे 35 दिन अंधेरे में गुजारेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया इस बात का पता चलने पर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Recommended Video

TamilNadu का एक गांव चिड़िया और चूजों के लिए 35 दिनों तक अंधेरे में रहा,जानिए क्यों | वनइंडिया हिंदी
स्ट्रीट लाइट के स्विचबोर्ड में बना लिया था घोंसला

स्ट्रीट लाइट के स्विचबोर्ड में बना लिया था घोंसला

माजरा ये है कि जिस बोर्ड से गांव की स्ट्रीट लाइट जलती थी वहां एक पक्षी ने अपना घोंसला बना लिया था। उसके बाद उनसे घोंसले में अंडे भी दे दिए, अब गांव वालों को यह डर लगा कि कई स्विचबोर्ड का इस्तेमाल करते समय पक्षी के अंडे ना फूंट जाएं। ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि जब तक पक्षी अंडे फूटकर बच्चे बाहर नहीं आ जाते और बड़े नहीं हो जाते तब तक स्विचबोर्ड को कोई हाथ नहीं लगाएगा।

पक्षी और उसके अंडों के लिए लिया ये फैसला

पक्षी और उसके अंडों के लिए लिया ये फैसला

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संकट में गांव के लोगों ने देखा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में स्विचबोर्ड के अंदर एक पक्षी ने घोंसला बनाकर उसमें अंडे भी दे दिए हैं। जब लोगों ने झांक कर देखा तो घोंसले में तीन नीले और हरे रंग के अंडे दिखाई दिए। एक शख्स ने इस तस्वीर को गांव के व्हाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया जिसके बाद फैसला लिया गया कि स्विचबोर्ड को कोई नहीं हाथ लगाएगा।

कुछ लोगों ने किया विरोध

कुछ लोगों ने किया विरोध

ऐसा तब तक होगा जब तक अंडे से पक्षी के बच्चे बाहर नहीं आ जाते और बड़े नहीं हो जाते। इस बीच कोई ना तो स्विचबोर्ड का प्रयोग करेगा और ना ही लाइट जलाएंगे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पंचायत की अध्यक्ष एच कालीश्वरी भी इस मुहिम में शामिल हो गईं, हालांकि इस बीच कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। कई लोगों ने पक्षी और उसके अंडों के लिए गांव को अंधेरे में रखने के फैसले को मुर्खतापूर्ण बताया।

35 दिन तक अंधेरे में रहे

35 दिन तक अंधेरे में रहे

विरोध के बावजूद गांव वालों ने बैठक की और यह फैसला लिया गया कि कोई भी लाइट नहीं जलाएगा। हालांकि गांव के लोगों का यह फैसला बहुत कठिन था क्योंकि अंधेरा होने की वजह से कई जगह हादसे होने का खतरा भी था। इन सब आशंकाओं को किनारे करते हुए गांव ने अपनी मुहिम शुरू की जिसे पूरा होने में 35 दिन का समय लगा। अब पक्षी और उसके बच्चे सुरक्षित हैं और घोंसले में नहीं है।

गांव के जज्बे को लोगों का सलाम

गांव के जज्बे को लोगों का सलाम

इस तरह की दिल पिघला देने वाली कहानियां हमेशा साझा करने के लिए अच्छी होती हैं। यह दर्शाता है कि दुनिया रहने के लिए एक बुरी जगह नहीं है। हमेशा कुछ 'अच्छे अंडे' होते हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि हमारे आस-पास सब कुछ सुंदर और सुरक्षित रहे। गांव के इस जज्बे को अब सोशल मीडिया पर भी लोग सलाम कर रहे हैं और उनके फैसले की प्रशंसा भी हो रही है। सोशल मीडिया पर यह खबर अब तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: बुराड़ी में बना 450 बेड का सरकारी अस्पताल, केजरीवाल बोले- कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी

Comments
English summary
village in Tamil Nadu that remained in darkness for 35 days for the bird and its chicks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X