क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विकास दुबे: आठ पुलिस वालों की मौत से लेकर मुठभेड़ में मौत तक की कहानी

कानपुर में हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे. अब पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में विकास दुबे की भी मौत हो गई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
विकास दुबे
BBC
विकास दुबे

उत्तर प्रदेश के कानपुर से पूरे घटनाक्रम की शुरुआत हुई. 2-3 जुलाई की रात को विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस की एक टीम पर हमला हुआ.

विकास दुबे और उनके साथियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की गई. इस गोलीबारी में एक डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे. यह मुठभेड़ कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के दिकरू गाँव में हुई थी.

मुठभेड़ में कम से कम छह पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.

विकास दुबे पर 60 मुक़दमे दर्ज हैं और पिछले दिनों कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने उन पर 307 का एक मुक़दमा दर्ज कराया था. उसी सिलसिले में पुलिस विकास दुबे को पकड़ने के लिए उनके गाँव बिकरू गई थी.

इसके बाद से ही विकास और उनके साथी फ़रार थे. यूपी पुलिस ने व्यापाक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. विकास दुबे से संपर्क रखने वाले 100 से ज़्यादा लोगों के मोबाइल फ़ोन सर्विलांस पर डाले गए थे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को अपराधियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने और तत्काल मौक़े की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.

विकास दुबे को पकड़ने के लिए 60 टीमें तैनात की गई थीं.

3 जुलाई

पुलिस ने दावा किया कि विकास दुबे के दो सहयोगियों प्रेम प्रकाश पांडेय और अतुल दुबे की मुठभेड़ में मौत हो गई. ये भी बताया गया कि मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल भी हुए.

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़रार अभियुक्त विकास दुबे की जानकारी देने वाले को 50 हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा की. सरकार ने यह भी वादा किया कि दुबे के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. बाद में इनाम की राशि को बढ़ाकर पाँच लाख कर दिया गया था.

विकास दुबे: आठ पुलिस वालों की मौत से लेकर मुठभेड़ में मौत तक की कहानी

4 जुलाई

कानपुर एनकाउंटर के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के ख़िलाफ़ कार्रवाई. ज़िला प्रशासन ने कानपुर के बिकरू गाँव स्थित उनके आवास को गिरा दिया.

इसके साथ ही पुलिस ने इस बात की भी घोषणा की कि गैंग्सटर एक्ट के तहत अवैध संपत्ति और अकाउंट्स को भी ज़ब्त किया जाएगा.

अभियुक्त विकास दुबे के साथ मिलीभगत के आरोप में पुलिसकर्मियों पर जाँच के आदेश दिए गए. इसके बाद चौबेपुर थाना प्रभारी विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया.

5 जुलाई

पुलिस ने विकास दुबे के एक अन्य साथी दया शंकर अग्निहोत्री को गिरफ़्तार किया. मुठभेड़ के दौरान उनके पैर गोली भी लगी थी. पुलिस का कहना था कि यह मुठभेड़ कानपुर के कल्याणपुर इलाक़े में हुई. दया शंकर पर 25 हज़ार रुपए का इनाम था.

एएनआई न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, दया शंकर अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि मुठभेड़ वाले दिन दबिश से पहले ही विकास दुबे के पास पुलिस थाने से पास फ़ोन आ गया था.

विकास दुबे: यूपी पुलिस के सामने अब क्या-क्या विकल्प हैं?

विकास दुबेः गिरफ़्तारी हुई या आत्मसमर्पण, अखिलेश-प्रियंका ने पूछे सवाल

इसके साथ ही बिजली विभाग के भी दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बिकरू गाँव में हुई मुठभेड़ के दौरान बिजली की सप्लाई चले जाने को लेकर सवाल किए गए.

इसके साथ ही विकास दुबे से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया.

6 जुलाई

उत्तर प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों को विकास दुबे के साथ मिलीभगत के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

विकास दुबे: आठ पुलिस वालों की मौत से लेकर मुठभेड़ में मौत तक की कहानी

7 जुलाई

डीआईजी (एसटीएफ़) अनंत देव का तबादला मुरादाबाद सेक्टर में पीएसी में कर दिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार मिश्रा की एक चिट्ठी के आधार पर इस मामले में उन पर जाँच के आदेश दिए.

इस चिट्ठी में देवेंद्र मिश्रा ने विकास दुबे और स्थानीय पुलिस स्टेशन के बीच संबंध होने का आरोप लगाया था.

विकास दुबे: उज्जैन में गिरफ़्तारी से कानपुर में मौत तक की कहानी

विकास दुबे कौन, जिनके कारण गई डीएसपी समेत आठ पुलिस वालों की जान

डिप्टी एसपी मिश्रा उन आठ पुलिस कर्मियों में से एक थे, जिनकी कानपुर मुठभेड़ में मौत हो गई.

इस मामले में मंगलवार रात कानपुर एसएसपी ने चौबेपुर पुलिस स्टेशन के सभी 68 पुलिसकर्मियों को भी वहाँ से हटाकर रिज़र्व पुलिस लाइन भेज दिया.

8 जुलाई

हरियाणा के फ़रीदाबाद से विकास दुबे के तीन सहयोगियों को गिरफ़्तार कर लिया गया. यह उत्तर प्रदेश एसटीएफ़ और लोकल क्राइम ब्रांच का एक संयुक्त ऑपरेशन था. विकास दुबे को उस दिन फ़रीदाबाद में कथित तौर पर देखा गया था. एक सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर यह दावा किया गया.

लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस जब विकास दुबे को पकड़ने गई तो उन्हें नाकामी हाथ लगी.

पुलिस ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में विकास दुबे के क़रीबी अमर दुबे की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने विकास दुबे के एक अन्य सहयोगी श्यामू बाजपेयी को भी हिरासत में ले लिया.

निलंबित चौबेपुर थाना प्रभारी विनय तिवारी को हिरासत में ले लिया गया.

9 जुलाई

विकास दुबे के दो सहयोगी मारे गए.

पुलिस ने दावा किया कि विकास दुबे के सहयोगी प्रभात पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे और मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने ये भी कहा कि बउवा दुबे की भी इटावा में एनकाउंटर में मौत हो गई.

दोपहर तक विकास दुबे के मध्य प्रदेश के उज्जैन में देखे जाने और फिर पकड़े जाने की रिपोर्ट आई.

विकास दुबे की मुठभेड़ में मौत, कानपुर लाते समय गाड़ी पलटने पर की थी भागने की कोशिशः उत्तर प्रदेश पुलिस

कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गयी है: अखिलेश

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, विकास दुबे ने गुरुवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर वीआईपी पर्ची कटवाई थी.

बाद में विकास दुबे ने ख़ुद बताया कि वो कानपुर वाला विकास दुबे है. महाकाल मंदिर से दुबे की गिरफ़्तारी हुई. मध्य प्रदेश सरकार ने यूपी सरकार को इसके बारे में सूचित किया. इसके बाद एसटीएफ़ और पुलिस का एक काफ़िला उज्जैन रवाना हो गया.

देर रात विकास दुबे की पत्नी और बच्चे की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. ख़बरों में कहा गया कि लखनऊ के कृषणा नगर की पुलिस ने विकास की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

विकास दुबे
BBC
विकास दुबे

10 जुलाई

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक़ स्पेशल टास्क फ़ोर्स की एक टुकड़ी दुबे को लेकर मध्य प्रदेश से कानपुर लौट रही थी जब उनकी एक गाड़ी पलट गई जिसके बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और पुलिस की कार्रवाई में अभियुक्त की मौत हो गई.

पुलिस ने दावा किया है कि इस हादसे में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Vikas Dubey: The story of the death of eight policemen, from encounter to death
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X