क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए विकास दुबे को ढेर करने वाली UP STF के बारे में ये खास बातें

Google Oneindia News

लखनऊ। 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज सुबह एनकाउंटर में मारा गया,जिसके बारे में बात करते हुए कानपुर पश्चिम के एसपी ने बताया कि विकास दुबे को जब UP STF कानपुर लेकर आ रही थी तब अचानक ही वो गाड़ी पलट गई, जिसमें विकास दुबे था, मौके का फायदा उठाकर विकास ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने की कोशिश की, तब पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर कर आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की जिसमें उसने जवाबी फायरिंग की, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसके बाद उसे कानपुर के अस्पताल लाया गया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विकास दुबे को ढेर करने वाली UP STF

विकास दुबे को ढेर करने वाली UP STF

इस घटना के बाद जहां विपक्ष, योगी सरकार और यूपी पुलिस के पर सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर यूपी STF की काफी चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने यूपी STF की तारीफ की है।

यह पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर पर तापसी ने किया हैरानी भरा Tweet, लोग करने लगे कई सवालयह पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर पर तापसी ने किया हैरानी भरा Tweet, लोग करने लगे कई सवाल

तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि यूपी STF के बारे में...

एसटीएफ का मतलब होता है स्पेशल टास्क फोर्स

एसटीएफ का मतलब होता है स्पेशल टास्क फोर्स

दरअसल एसटीएफ का मतलब होता है स्पेशल टास्क फोर्स , जिसका गठन साल 1998 में किया गया था, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक रैंक (ADG) का अधिकारी करता है।

इस फोर्स के गठन के पीछे 5 प्रमुख कारण थे, जो कि निम्निलखित हैं..

माफियाओं के खात्मे के लिए STF का गठन हुआ था

माफियाओं के खात्मे के लिए STF का गठन हुआ था

  • गुंडों, गैंगस्टर और माफिया गैंग्स के बारे में सारी जानकारी हासिल करना और अपने हिसाब से उस पर एक्शन लेना, इनके पास अपने ऑप्रेशन को गुप्त रखने की आजादी भी होती है।
  • STF अपने हिसाब से प्लान बनाकर ऑप्रेशन को अंजाम देने काम काम तय करती है।
  • सूचीबद्ध गैंग के खात्मे के लिए STF का गठन हुआ था, STF अपने काम में जिला पुलिस की मदद ले सकती है।
  • डिस्ट्रिक्ट बदमाशों के गिरोहों और डाकूओं के अंत के लिए STF गठित हुई थी।
  • जिलों के माफियाओं के खात्मे के लिए STF बनाई गई थी।
क्यों हुआ था गठन

क्यों हुआ था गठन

STF के गठन के पीछे भी एक कहानी है, यूपी में साल 1998 में माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला का आतंक था, जो सबूतों के अभाव में पुलिस की गिरफ्त से दूर था, उसी के खात्मे के लिए 4 मई 1998 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी की मीटिंग के बाद STF के गठन का ऐलान हुआ था, इस फोर्स के लिए तत्कालीन एडीजी अजयराज शर्मा ने प्रांत के 50 एकदम फिट पुलिसकर्मियों को शामिल किया था।

कुछ खास बातें

कुछ खास बातें

बता दें कि STF सभी अभियानों के प्रभारी एसएसपी होते हैं, मात्र 15 साल के अंदर भारत के राष्ट्रपति से 81 एसटीएफ के जवानों ने वीरता पदक मिल चुका है और 60 पुलिसकर्मी को प्रमोशन भी मिल चुका है, ये टीम राज्य के अंदर और राज्य के बाहर दोनों जगह काम कर सकती है।

यह पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद Twitter पर ट्रेंड हो रहे हैं रोहित शेट्टी, जानिए क्यों?यह पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद Twitter पर ट्रेंड हो रहे हैं रोहित शेट्टी, जानिए क्यों?

Comments
English summary
Gangster Vikas Dubey Shot Dead in Police Encounter. Read some Unknown facts about UP Special Task Force OR STF.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X