क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'शोले' में 'कालिया' का रोल निभाने के लिए वीजू खोटे को मिले थे इतने रुपये, दिग्गज अभिनेता से जुड़े Unknown Facts

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में 'कालिया' का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे का मुंबई में निधन हो गया है। वो 77 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। भले ही वीजे खोटे अब हमारे बीच नहीं है लेकिन फिल्म शोले में उनके किरदार ने ऐसी सुर्खियां बटोरीं जिसे शायद ही कोई भूल पाएगा। फिल्म में उनका डायलॉग 'सरदार, मैंने आपका नाम खाया है' आज भी लोगों के जेहन में है। 'शोले' फ‍िल्‍म में बड़े-बड़े सितारों के होते हुए भी 'कालिया' के रोल ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। लेकिन क्या आपको पता है कि इस जबरदस्त लोकप्रिय फिल्म में कालिया का रोल निभाने के लिए वीजू खोटे को कितना पैसा मिला था? आइये जानते हैं इस दिग्गज एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कई और खास बातें...

77 वर्ष की उम्र में हुआ दिग्गज एक्टर वीजू खोटे का निधन

77 वर्ष की उम्र में हुआ दिग्गज एक्टर वीजू खोटे का निधन

दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे के अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है। उनके फैंस और बॉलीवुड की कई जानी-मानी शख्सियतों ने उनके निधन पर शोक जताया है। वहीं बात करें उनके अभिनय की तो भले ही उन्होंने फिल्मों में ज्यादा बड़े रोल नहीं किए हों लेकिन एक अभिनेती के तौर पर एक्टिंग की जमकर सराहा गया। फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में भी वीजू खोट ने 'रॉबर्ट' नाम का किरदार निभाया, जो फैन्स में खासा लोकप्रिय हुआ। इस फिल्म में उनका रोल और डायलॉग 'गलती से मिस्‍टेक हो गई' को लोगों ने जमकर सराहा।

कालिया का डायलॉग- 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है' हुआ लोकप्रिय

कालिया का डायलॉग- 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है' हुआ लोकप्रिय

हालांकि, वीजू खोटे को जबरदस्त लोकप्रियता फिल्म 'शोले' के 'कालिया' से मिली। वीजू को फिल्म में करीब 7 मिनट का स्क्रीन स्पेस मिला था। फिल्म में उनका लुक बेहद दमदार था, उनके फिल्म में कई सीन थे। हालांकि, उनका सबसे पसंद किया जाना वाला सीन वही है जब 'गब्बर' उनसे पूछता है कि 'तेरा क्या होगा कालिया?' तो 'कालिया' ने डरकर जवाब दिया- 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है।' फिर गब्बर कहता है- 'अब गोली खा।'

इसे भी पढ़ें:- दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे का निधन, फिल्म शोले में 'कालिया' के किरदार से बटोरीं थी सुर्खियांइसे भी पढ़ें:- दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे का निधन, फिल्म शोले में 'कालिया' के किरदार से बटोरीं थी सुर्खियां

वीजू खोटे को कालिया के रोल के लिए मिले थे 2500 रुपये

वीजू खोटे को कालिया के रोल के लिए मिले थे 2500 रुपये

जानकारी के मुताबिक, 'शोले' में कालिया का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले वीजू खोटे को इस रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे। फिल्म में उन्होंने डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) के खास सहयोगी का किरदार निभाया था। 77 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर वीजू खोटे की फिल्मी पारी बेहद लंबी है। उनकी पहली फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी, जिसे उनके प‍िता नंदू खोटे ने ही प्रोड्यूस क‍िया था। उनकी डेब्‍यू फिल्‍म का नाम 'या मालक' थी।

वीजू खोटे ने करीब 300 फिल्मों में किया काम

वीजू खोटे ने करीब 300 फिल्मों में किया काम

वीजू खोटे के पिता नंदू खोटे भी जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट थे। वीजू खोटे की बात करें तो शुरुआती दौर में जब वो फिल्मों में नहीं आए थे तब वो एक प्र‍िंट‍िंग प्रेस चलाते थे। जानकारी के मुताबिक, व‍ीजू खोटे ने जब फिल्मों का रुख किया तो उन्होंने एक के बाद एक करीब 300 फ‍िल्‍मों में अभिनय किया। वीजू खोटे केवल हिंदी फिल्मों में ही नहीं मराठी फिल्मों में भी काम किया। यही नहीं वो छोटे पर्दे से भी जुड़े रहे। उन्होंने 30 के करीब टेलीसीरियल में काम किया। उनका पूरा परिवार एक्टिंग में एक्‍ट‍िव रहा। वीजू खोटे की चाची दुर्गा खोटे भारतीय स‍िनेमा की शुरुआती अभिनेत्रियों में थीं। उनकी बहन शुभा खोटे भी चर्च‍ित एक्‍ट्रेस हैं। वह कई फ‍िल्‍में और टीवी धारावाह‍िक कर चुकी हैं। शुभा खोटे की बेटी और व‍ीजू खोटे की भांजी भावना बलसावर भी जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- लता मंगेशकर के बाद अब रानू मंडल को लेकर कुमार सानू का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा </strong>इसे भी पढ़ें:- लता मंगेशकर के बाद अब रानू मंडल को लेकर कुमार सानू का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Comments
English summary
Viju Khote passes away: Unknown facts about Veteran Actor Kalia of Sholay
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X