क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोला विजय माल्या- CBI ने लगाए झूठे आरोप, पैसे लौटाने को तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत से फरारा शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन के हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने माल्या की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को स्वीकार कर लिया है। विजय माल्या ने कोर्ट से राहत मिलने के बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट पर सीबीआई को निशाने पर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पैसे लौटाने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि बैंकों से धोखाधड़ी का आरोपी विजय माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर लंदन भाग गया था।

माल्या बोला-गॉड इज ग्रेट

माल्या बोला-गॉड इज ग्रेट

विजय माल्या ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ईश्नर महान है, न्याय हुआ। दो वरिष्ठ न्यायाधीशों वाली इंग्लिश हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी। मैंने हमेशा कहा है कि सभी आरोप झूठे हैं। माल्या पर बैंको को 9000 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप हैं और एजेसिंया उसको भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं।

माल्या ने की पैसा लौटाने की पेशकश

विजय माल्या ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि आज मेरे लिए कोर्ट के अच्छे परिणाम के बावजूद मैं एक बार फिर से किंगफिशर एयरलाइंस को पैसा देने वाले बैंकों को भुगतान करने के अपने प्रस्ताव को दोहराता हूं। कृपया पैसे अपनी शेष राशि के साथ ले लो। मैं कर्मचारियों और अन्य लेनदारों का भी भुगतान करना चाहता हूं और जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं। उन्होंने अपने ट्वीट में सीबीआई पर उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि ब्रिटेन के गृह सचिव ने विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था।

क्या है पूरा मामला?

विजय माल्या पर भारतीय एजेसिंयों ने बैंको के साथ 9000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिग का केस दर्ज किया है। वो इस मामले मार्च 2016 से फरार हैं। माल्या को वापस लाने के लिए भारतीय एजेंसियां लंबे समय से लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन वो इसमें अभी तक सफल नहीं हो पाई है। दिसंबर 2018 में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने का फैसला सुनाया था, इसके खिलाफ उन्होंने अपील दायर कर कहा है कि वो कुछ और समय के लिए लंदन में रहना चाहता है। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान लंदन में भारतीय उच्चायोग के प्रतिनिधि मौजूद थे।

<strong>ये भी पढ़ें- लंदन कोर्ट से विजय माल्‍या को मिली बड़ी राहत, प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर कर सकते हैं अर्जी</strong>ये भी पढ़ें- लंदन कोर्ट से विजय माल्‍या को मिली बड़ी राहत, प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर कर सकते हैं अर्जी

Comments
English summary
vijay Mallya says i ready to return money of bank,cbi charge are false
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X